trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12654290
Home >>Bhilwara

भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के महंत की मौत

Bhilwara Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और महंत ब्रह्मपुरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

Advertisement
Bhilwara News
Bhilwara News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 20, 2025, 06:43 PM IST
Share

Bhilwara Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महंत की मौत हो गई. हादसे में कार चालक घायल हो गया. हादसे में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के महंत ब्रह्मपुरी की मौत हो गई.  हादसा अजमेर-नेशनल हाईवे पर रायसिंहपुरा के पास हुआ. इसकी सूचना मिलने पर मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.  

 इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महंत कार से जैसलमेर से मंदसौर जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रेलर ने महंत की कार को टक्कर मार दी. महंत ब्रह्मपुरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. हादसे में कार चालक घायल हो गया. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने चालक अशोक वैष्णव को उपचार के लिए मंडल अस्पताल पहुंचाया. 

वहीं, महंत के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की खबर से जैसलमेर में महंत के शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गई. खबर मिलने के बाद जैसलमेर से कई संत और महंत भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने और यातायात बहाल करने के लिए क्रेन मौके पर बुलाई. 

वहीं, डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के धरती माता के पास बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती अपने पिता को देखकर वापस लौट रहा था. हादसे के बाद अब परिवार में मातम का माहौल है. 

वरदा थाने के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि नया बाजार सागवाड़ा दुर्गेश खटीक के पिता सूरजमल खटीक के अहमदाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिता के पेट में अल्सर का आपरेशन होने से वह उन्हें मिलकर वापस घर लौट रहा था. रात को वह डूंगरपुर पहुंचा. इसके वह स्कूटी लेकर गांव जा रहा था. 

रास्ते में धरती माता के पास एक बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में दुर्गेश खटीक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर वरदा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया.

वहीं, बेटे की मौत की खबर मिलने पर अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती पिता के होश उड़ गए. पिता देर रात को ही घर लौट आए. बेटे की मौत पर फूट फूटकर रोने लगे. पुलिस ने आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. 

Read More
{}{}