trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12673421
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: ज्वार की फसल के बीच छिपी थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 650 अफीम के पौधे जब्त

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार दिवारी के भीतर छिपाकर उगाए गए 650 अफीम के पौधे जब्त किए. आरोपी नैनूराम गुर्जर गिरफ्तार. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, नशे के खिलाफ अभियान जारी.

Advertisement
Bhilwara News
Bhilwara News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 08, 2025, 01:41 PM IST
Share

Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है. गंगापुर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस ने सगरेव गांव में चार दिवारी से घिरे एक बाड़े में छिपाकर उगाए गए 650 हरे अफीम के पौधे जब्त किए हैं. इस दौरान मौके से आरोपी किसान नैनूराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद पौधों का कुल वजन 58 किलो 780 ग्राम बताया जा रहा है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, सात पुलिसकर्मियों की टीम ने मारा छापा
अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशनलाल पटेल और वृत्ताधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. रायपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा को सूचना मिली थी कि सगरेव गांव के एक बाड़े में अफीम की अवैध खेती की जा रही है. इस सूचना के आधार पर 7 पुलिसकर्मियों की टीम ने बाड़े पर छापा मारा और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

घास और ज्वार की फसल के बीच छिपाई थी अफीम, लाखों कमाने की थी योजना
जांच में सामने आया कि आरोपी ने बाड़े की चार दिवारी के अंदर ज्वार और घास की सुखी फसल के बीच अफीम के पौधे उगाए थे, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे. वह इस अवैध फसल को बेचकर लाखों रुपये कमाने की फिराक में था.

पुलिस की सख्ती जारी, आम जनता से सहयोग की अपील
थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. जिले में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह की अवैध गतिविधियां हो रही हों, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि नशे के इस जहर से समाज को बचाया जा सके. जी मीडिया इन आरोपों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- Bhilwara News: घर लौटने की ख्वाहिश बनी भीलवाड़ा के लक्ष्मण के लिए काल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- मोहम्मद खान

Read More
{}{}