Bhilwara News: कोटड़ी थाना क्षेत्र के लसाड़िया व लखमणियास के बीच भीलवाड़ा से घर लौट रहे बाइक सवार के साथ तीन जनों ने आंखों में मिर्ची डालकर बाइक सवार से 50 हजार लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची कोटड़ी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जंगल में बदमाशों की तलाशी की.
थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि लखमणियास निवासी गणेश जाट भीलवाड़ा से काम कर अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान वह लसाड़िया व लखमणियास के बीच पहुंचा ही था कि तीन लोग वहां खड़े थे, जिन्होंने ने गणेश को रोककर उसके पास से 50 हजार रुपए लेकर भाग गए.
गणेश ने इसकी सूचना गांव में दी. सुचना पर कोटड़ी थाना प्रभारी प्रभाती लाल मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों को मदद से जंगल में लुटेरों की काफी तलाश की लेकिन लुटेरों का कई कोई पता नहीं चला. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.