trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12539432
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: भैरवनाथ जी के मंदिर में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश, श्रद्धालु में फैला आक्रोश

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में भैरवनाथ जी के मंदिर में असामाजिक तत्वों की इस करतूत की सूचना आग की तरह फैली, जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रायला पुलिस को सूचना दी गई.  

Advertisement
Bhilwara News
Bhilwara News
Dilshad Khan|Updated: Dec 01, 2024, 09:05 PM IST
Share

Bhilwara News: भीलवाड़ा के रायला गढ़ में स्थित चिमनियां भैरवनाथ जी के मंदिर में रविवार सवेरे मंदिर परिसर के अंदर दर्शन करने गए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के अंदर सूअर की कटी गर्दन देखी तो श्रद्धालु के आक्रोश फैल गया. 

वहीं, क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की इस करतूत की सूचना आग की तरह फैली, जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रायला पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे. 

यह भी पढ़ेंः एक औरत 1945 में पैदा हुई और 1945 में ही मर गई, मरते हुए उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे?

इधर हिंदू संगठनों में ग्रामीणों में बाजार बंद कर अपना रोष प्रकट किया. जानकारी के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद, ग्रामीण व अन्य हिंदू संगठनों द्वारा रायला बंद करने का आह्वान किया गया. थाना अधिकारी चौधरी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने व जल्द जांच करने का आश्वासन देकर मामलों को शांत करवाने का प्रयास किया.

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी इकट्ठे होकर उप तहसील कार्यालय में एसडीम श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सोपने पहुंचे. ज्ञापन में बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ज्ञापन देने के बाद रायला क्षेत्र की छुटपुट दुकानें खुली.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: एक और धर्मांतरण विरोधी कानून लाने की नहीं कोई जरूरत, कांग्रेस ने नाकारा तो BJP ने किया स्वागत

रायला पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा मंदिर परिसर में मिले सूअर का पोस्टमार्टम किया गया. बनेड़ा विकास अधिकारी तुरंत प्रभाव से मंदिर पहुंचे और आसपास पड़े जानवर के अन्य अवशेषों को जेसीबी की मदद से तुरंत प्रभाव से सफाई करवाई गई.

ग्रामीणों ने ज्ञापन में कई सालों से बंद पड़ी रायला पुलिस चौकी को फिर से चालू करने की भी मांग की है. मौके पर बनेड़ा एसडीएम श्रीकांत व्यास शाहपुरा डिप्टी ओम प्रकाश बिश्नोई, रायला थाना अधिकारी बच्छराज चौधरी, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, गिरदावर, पटवारी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा. 

Read More
{}{}