Bhilwara News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद में एक युवक का अजब-गजब ड्रामा देखने को मिला. जमीन विवाद को लेकर युवक टावर पर चढ़ गया, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे युवक की सारी हेकड़ी निकल गई और उसे नीचे उतरना पड़ गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पहले पत्नी को छोड़ा पीहर, फिर मोहल्ले के लोगों से की मुलाकात, उसके बाद...
युवक के टावर पर चढ़ने की खबर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी और वह अपने जिद पर अड़ा रहा. युवक टावर पर चढ़ गया, तभी अचानक मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक खुद ही जल्दी-जल्दी टावर से नीचे उतर आया.
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान आसींद के भीलों का खेड़ा निवासी सांवर भील के रूप में हुई. युवक घरेलू जमीनी विवाद के चलते काफी परेशान था, जिसके चलते वह शनिवार 15 मार्च को क्षेत्र में लगे BSNL के टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश करने की कोशिश की. इसके बावजबद वह नीचे नहीं उतरा.
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उसे नीचे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. कुछ देर बाद अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक डर गया और जल्दी से नीचे उतर आया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मामले की जांच जारी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!