trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12682653
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: रायला पुलिस की कार्यवाही, 5 वर्षों से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Bhilwara News: थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में कई वर्षी से फरार चल रहे 25000 रु के ईनामी आरोपी आसीन्द थाना क्षेत्र के करजालिया गाँव मे रहने वाला 30 वार्षिय अयूब मोहम्मद पुत्र नगरूदीन जाति पिनारा को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Bhilwara News: रायला पुलिस की कार्यवाही, 5 वर्षों से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 16, 2025, 03:56 PM IST
Share

Bhilwara News: थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में कई वर्षी से फरार चल रहे 25000 रु के ईनामी आरोपी आसीन्द थाना क्षेत्र के करजालिया गाँव मे रहने वाला 30 वार्षिय अयूब मोहम्मद पुत्र नगरूदीन जाति पिनारा को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिह यादव के निर्देशन में टीम गठित कर प्रकरण संख्या 167,2020 दिनांक 27 अक्टूबर 2020 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट में 5 साल से फरार चल रहे ईनामी आरोपी को मालेगांव महाराष्ट्र में पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस 7 दिन तक अपना हुलिया, भैस बदलकर,आरोपी के सहयोगियो एवं ठिकानो की जानकारी प्राप्त कर आरोपी की तलाश करती रही. आरोपी के मोबाइल नम्बर की टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी का करीब 300 किमी तक पीछा कर आरोपी को डिटेन किया.

बता दें की 27 अक्टूबर 2020 को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गांव रानी खेडा में एक मकान से 66 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था. एक महिला पार्वती उर्फ गुडी को गिरफ्तार किया था. घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी था. 

प्रकरण में फरार वांछित ईनामी अपराधी की तलाश हेतू गठित टीम द्वारा 25,000 हजार रु के ईनामी अपराधी करजालिया थाना आसीन्द के 30 वार्षिय अयूब मोहम्मद पुत्र नगरूदीन जाति पिनारा को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ जारी है.

Read More
{}{}