trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12644423
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: दूदू सड़क हादसे में मृतकों के घर पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, परिजनों को दिए 25-25 हजार आर्थिक सहायता राशि

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में बड़लियास के पांच युवकों सहित आठ जनों की गत दिनों दूदू सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी.  

Advertisement
Bhilwara News
Bhilwara News
Mohammad Kaif|Updated: Feb 13, 2025, 12:26 PM IST
Share

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बड़लियास के पांच युवकों सहित आठ जनों की गत दिनों दूदू के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी. बड़लियास के पांच युवकों सहित 8 लोगों की दूदू के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी. 

यह भी पढ़ें- Kota News: तनाव मुक्त करने के लिए कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे जिला कलेक्टर

पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने बड़लियास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. 6 फरवरी को महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे बड़लियास के पांच, फलासिया के दो और मुकंदपुरिया के एक युवक की दूदू के पास रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. 

आज पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर बड़लियास पहुंचे. जिन्होंने मृतकों के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री गुर्जर ने 8 मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी. इसमें प्रत्येक परिवार को 25-25 हजार की राशि दी जाएगी. 

साथ ही गुर्जर ने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और जरूरत पड़ी, तो ग्रामीणों को साथ लेकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाएंगे. इस दौरान शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर, सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका, पूर्व यूथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष किशन चौधरी, किसान नेता राजेश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर आदि मौजूद रहे.

Read More
{}{}