trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11801474
Home >>Bhilwara

Bhilwara news: विधानसभा अध्यक्ष CP Joshi के जन्मदिन पर नेत्र शिविर का आयोजन, 362 नैत्र रोगियों का किया गया परीक्षण

Bhilwara news today: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा सीपी जोशी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को मालिनी वाटिका में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन समारोह प्रांरभ हुआ. इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में नैत्र परीक्षण के लिए लोग पहुंचे.

Advertisement
Bhilwara news: विधानसभा अध्यक्ष CP Joshi के जन्मदिन पर नेत्र शिविर का आयोजन, 362 नैत्र रोगियों का किया गया परीक्षण
Mohammad Kaif|Updated: Jul 29, 2023, 05:01 PM IST
Share

Bhilwara news: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा सीपी जोशी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को मालिनी वाटिका में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन समारोह पूर्वक प्रांरभ हुआ. पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में नैत्र परीक्षण के लिए लोग पहुंचे. इनमें से 362 रोगियों का परीक्षण किया गया. बाद में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी जिला पदाधिकारियों के साथ शिविर स्थल पहुंचे और नेत्र शिविर के बारे में जानकारी ली. 

शिविर संयोजक पूर्व सीएमएचओ डा. आरसी सामरिया ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर का आयोजन डा. सीपी जोशी के जन्मदिन के मौके पर किया गया. डा जोशी भीलवाड़ा जिले के भागीरथ है. उनके द्वारा भीलवाड़ा जिले में कराये गये कार्यो से आज भी जनता लाभान्वित हो रही है. सामरिया ने बताया कि आज नेत्र रोगियों का परीक्षण करने के साथ ही आॅपरेशन योग्य रोगियों के मोतियाबिंद आपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण निर्धारित दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय में निःशुल्क होगें. 

पीसीसी उपाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि विस अध्यक्ष डा सीपी जोशी के जन्मदिन पर आज जिले में कई कार्यक्रम हो रहे है. जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए डा. सामरिया द्वारा आयोजित नैत्र परीक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों का आना बहुत बड़ी बात है. जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े चिकित्सा शिविरों के नियमित आयोजन की जरूरत है. उन्होंने आज के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि डा आरसी सामारिया को ऐसे कार्य अनवरत जारी रखने चाहिए. 

इस मौके पर शिविर संयोजक डा आरसी सामरिया, सहसंयोजक जेपी जाट रायला, शाहपुरा के वरिष्ठ नेता गजराजसिंह राणावत, बनेड़ा के याकुब खां कायमखानी, पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, डीएमएफटी मेंबर राजकुमार बैरवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, बनेड़ा के ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल बांगड़, पार्षद हमीद खां, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष राजेंद्र चोधरी, रामेश्वरलाल सौलंकी, पार्षद ईशाक खां कायमखानी, वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, महावीर जाट, रामसिंह मीणा, बसंतीलाल निर्वाण, मुकेश जाट, सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़े- Jaipur News: जयपुर के सामोद इलाके में नाबालिग से गैंगरेप! दो आरोपी बैंगलोर से गिरफ्तार

Read More
{}{}