trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12676980
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: गैंगरेप- ब्लैकमेलिंग के मामलों के चलते आग की तरह धधक रहा भिलवाड़ा, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय

Bhilwara News: गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मामलों में भीलवाड़ा पहले ही आक्रोश की आग में जल रहा है. वहीं दूसरी और दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में फुलियाकला थाना पुलिस की लापरवाही के कारण पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
Bhilwara News: गैंगरेप- ब्लैकमेलिंग के मामलों के चलते आग की तरह धधक रहा भिलवाड़ा, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 11, 2025, 11:59 AM IST
Share

Bhilwara News: गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मामलों में भीलवाड़ा पहले ही आक्रोश की आग में जल रहा है. वहीं दूसरी और दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में फुलियाकला थाना पुलिस की लापरवाही के कारण पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

दरअसल फुलिया कलां थाना क्षेत्र की एक युवती से बलात्कार, नशीली पदार्थ पिलाकर अपहरण करने व अश्लील फोटो विडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. गत दिनों कोतवाली और प्रताप नगर थाना क्षेत्र में इसी तरह के दो मामले सामने आने के बाद हिंदू समाज ने सड़कों पर उतर पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग की.

लेकिन इस दलित पीड़ित के न्याय के लिए ना तो कोई समाज आगे आया ना ही कोई संगठन आगे आया तो पीड़िता खुद ही जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव से न्याय की गुहार लगाने पहुंची है।पीड़िता का आरोप है कि फुलिया थानाधिकारी माया बैरवा मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करके उल्टा मामले की दबाने की कोशिश का रही है.

समझौते का दबाव बना रही है. यहीं नहीं पीड़िता ने पुलिस पर मारपीट करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी सोचंद उर्फ पोलू कुमावत पिता मदन कुमावत ने उसे कॉलेज से घर जाने के दौरान गांव छोड़ने की बात कहकर नशीला पदार्थ पिला पहले हरिद्वार और फिर कोटा ले जाकर उसके साथ बलात्कार किय.

उसके अश्लील फोटो वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करता रहा. अब पीड़िता न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है. लेकिन इस दलित पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए ना कानून ना ही समाज आगे आ रहा है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}