trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12636344
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: कुंभ में स्नान करने जा रहे 8 दोस्तों की दर्दनाक मौत, सरकार ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

Bhilwara News: प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले आठ युवकों की दूदू के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद गांवों में मातम छा गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.

Advertisement
Bhilwara News
Bhilwara News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 07, 2025, 06:40 PM IST
Share

Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए निकले आठ दोस्तों का सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया. जयकारों के बीच गुरुवार सुबह घर से निकले इन युवाओं के शव शुक्रवार को गांव पहुंचे तो चारों तरफ मातम छा गया.

भीलवाड़ा जिले के बड़लियास, फलासिया और मुकुंदपुरिया के रहने वाले ये युवक एक ईको कार में सवार होकर खाटू श्याम होते हुए प्रयागराज कुंभ जाने के लिए निकले थे. लेकिन दूदू के पास दोपहर करीब 3 बजे उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही सभी युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार सुबह जब दो एम्बुलेंस में शव गांव पहुंचे तो पूरे बड़लियास कस्बे में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. गांव की गलियां सुनसान हो गईं, बाजार बंद हो गए, और हर ओर मातम पसरा रहा.

बड़लियास निवासी दिनेश रेगर, नारायण बेरवा, रविकांत उर्फ बबलू मेवाड़ा, किशनलाल चतुर्वेदी और मुकेश रेगर के शवों का बेडच नदी किनारे एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. पांचों दोस्तों की चिताएं जब एक साथ जलीं, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. युवा साथी श्मशान घाट पर पड़े खून से सने जूते-चप्पलों को देखकर अपने दोस्तों को याद कर रहे थे.

फलासिया निवासी शंकरलाल रेगर, प्रकाश मेवाड़ा और मुकुंदपुरिया निवासी प्रमोद सुथार का भी उनके गांवों में अंतिम संस्कार किया गया. शंकरलाल रेगर बड़लियास का दामाद था, जिसकी मौत से दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई. सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष और अन्य माध्यमों से आर्थिक सहयोग दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Jaipur: जमीन कब्जा करने के लिए दिन दहाड़े घर में घुसकर किया फायरिंग, पुलिस ने...

Reported By- दिनेश पारीक

Read More
{}{}