Bhilwara News: रायला कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष महिला मंडल द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ फागुन महोत्सव मनाया गया. फागुण उत्सव में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर जी व मंशापूर्ण महादेव मंदिर बापू नगर चौराहे पर फागणमहा उत्सव महिला मित्र मंडल द्वारा भजन प्रस्तुतियां महिला द्वारा दी गई.
इस मौके पर महिला मित्र मंडल सदस्य ने बताया कि फागण उत्सव भगवान के मंदिर में रोमांचक भजनों की महिला मित्र मंडल सदस्यों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई. भजनों में गणेश भगवान के हनुमान जी भोलेनाथ के खाटू नरेश के माता जी के भजनों की जोरदार प्रस्तुतियां दी गई. सभी श्रोता ने भजनों का आनंद उठाया.
इस मौके पर महिलाओं द्वारा फूलों की होली गुलाल फुलों की होली ठाकुर जी के साथ खेल कर फागण उत्सव का रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अंत में कार्यक्रम रतन दास वैष्णव ने भगवान की आरती भोलेनाथ हनुमान कुंज बिहारी की कर महा प्रसाद का भोग लगाया गया.
अंत में प्रसाद वितरित किया गया. इस मौके पर महिला मित्र मंडल उपस्थित थी. बाद में कार्यक्रम का धूमधाम से डीजे साउंड लगाकर महिलाओं ने नृत्य किया. भगवान के सॉन्ग फूलों से होली खेली सभी महिलाओं ने भगवान की जय कारा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.