trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12606501
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: पानी के समस्या को लेकर शख्स का अजब-गजब कदम, खून से लिखा CM भजनलाल को पत्र

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के मंशा ग्राम पंचायत के एक वार्ड पंच ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों में चंबल परियोजना के पानी की आपूर्ति नहीं होने पर पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर शख्स ने  मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा.  

Advertisement
Bhilwara News
Bhilwara News
Mohammad Kaif|Updated: Jan 18, 2025, 02:27 PM IST
Share

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के मंशा ग्राम पंचायत के एक वार्ड पंच ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों में चंबल परियोजना के पानी की आपूर्ति नहीं होने पर व बार-बार अधिकारियों को पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाने पर भी कोई समाधान नहीं होता देखकर वार्ड पंच देवरिया निवासी राजू शर्मा ने अपने खून से पत्र लिखा.

यह भी पढ़ें- Churu : रतनगढ़ अपर लोक अभियोजक की स्थाई नियुक्ति की मांग, CM के नाम सौंपैा ज्ञापन

वार्ड पंच देवरिया निवासी राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर कोटड़ी उपखंड अधिकारी सुमन गुर्जर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि चंबल विभाग के अधिकारियों को विगत 2 वर्षों से मौखिक रूप से शिकायतें की गई. जिन्हें अनसुना करते हुए कुछ भी निवारण नहीं किया. 

वहीं 16 अगस्त 2024 को अधि अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( तत्कालीन जिला-शाहपुरा) द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें समस्याओं को लिखित रूप में मांगा गया, उसी क्रम में लिखित रूप में चंबल विभाग कार्यालय कोटड़ी में 17 अगस्त 2024 को दी गई. उस सूचना के 2 दिन बाद तक दिखाने के रूप में काम करके आए वापस कोई भी सुनवाई नहीं हुई. 

ग्राम पंचायत के गांव गोरा का खेड़ा, बीरमियास, पुरोहित जी का खेड़ा, सिंह जी का खेड़ा (रेगर मोहल्ला), बागा का खेड़ा, गुल्ला का खेड़ा, चमनपुरा, बीरमियास का झुपड़ा, पेटा का झुपड़ा, छापर का झुपड़ा में कनेक्शन तो सभी घरो में दे दिया गया है, लेकिन आधे से ज्यादा गरीब किसानों के घरो में अभी तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंच पाया है. 

प्रधानमंत्री मोदी जी का यही सपना है कि हर घर नल योजना से प्रत्येक घर तक पानी पहुंचे और उसी सपने को साकार करने और सरकार की योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले. इसके लिए मैं अपने स्तर पर दिन-रात प्रयास कर रहा है और आगे भी कर्ता रहूंगा. उक्त शिकायतों के बाद भी गरीब किसानों की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण मुझे मजबूरन खून से पत्र लिखना पड़ा.

Read More
{}{}