trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12573808
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: पिता की हत्या के मामले में फरार था आरोपी पुत्र, पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Bhilwara News: सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास गांव में गत दिनों पति-पत्नी के लड़ाई झगड़े में बीच बचाव करने गए पिता पर पुत्र ने हमला कर दिया था. आरोपी पुत्र इसके बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
Bhilwara News: पिता की हत्या के मामले में फरार था आरोपी पुत्र, पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 25, 2024, 12:02 PM IST
Share
Bhilwara News: सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास गांव में गत दिनों पति-पत्नी के लड़ाई झगड़े में बीच बचाव करने गए पिता पर पुत्र ने हमला कर दिया था. आरोपी पुत्र इसके बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिता की मौत से पहले से ही आरोपी पुत्र चिकित्सालय से फरार हो गया था, इस मामले में फरार चल रहे आरोपी पुत्र को पुलिस ने आज 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया.
 

थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि प्रार्थीया सुमन पत्नी पंकज कुमार पुत्री फूलचंद जीनगर निवासी पहुचा राशमी हाल बड़लियास ने मामला दर्ज करवाया कि 16-17 दिसंबर की रात्रि को मेरा भाई शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था. 17 दिसंबर की अल सुबह आरोपी प्रहलाद पिता फूलचंद जीगर निवासी बड़लियास अपनी पत्नी निरमा के साथ शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहा था.
 

इसी दौरान बीच बचाव करने आए पिता फूलचंद के ऊपर किसी हथियार से मार दी, जिसमें आरोपी की पत्नी निरमा व पिता फूलचंद दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर पिता फूलचंद को उदयपुर रेफर किया गया. उपचार के दौरान 18 दिसंबर शाम को पिता फूलचंद ने दम तोड़ दिया, आरोपी पुत्र 17 दिसंबर को भीलवाड़ा चिकित्सालय से ही फरार हो गया था.

 
मृतक की पुत्री सुमन ने अपने भाई के खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज करवाया, इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पुत्र प्रहलाद पिता फूलचंद जीनगर ( मोची ) उम्र 42 वर्ष निवासी बड़लियास को पुलिस की टीम ने आरोपी का लगातार पीछा कर कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के उंदरी थाना आमडापुर जिला बुल्डाणा तालूका चिकली से गिरफ्तार कर थाने लेकर आई. पुलिस की टीम - सिद्धार्थ प्रजापत थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल सुरज्ञान, मुकेश कुमार, शैतान सिंह व पिंटू साइबर सेल शामिल रहे.
Read More
{}{}