trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667900
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: पीएनटी चौराहे पर खूनी झड़प, बीच-बचाव करने गए युवक पर चाकू से हमला, तीन गिरफ्तार

Bhilwara News: भीलवाड़ा के पीएनटी चौराहे पर 24 जनवरी की रात हुए चाकूबाजी कांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बीच-बचाव करने पहुंचे इरशाद पर हमला हुआ, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को दबोच लिया और जांच जारी है.

Advertisement
Bhilwara News
Bhilwara News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 03, 2025, 05:26 PM IST
Share

Rajasthan News: भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना पुलिस ने पीएनटी चौराहे पर हुई चाकूबाजी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 24 जनवरी की रात हुई थी, जब दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.

कैसे भड़का विवाद?
शाहपुरा निवासी चांद खां ने 25 जनवरी को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा इरशाद अपने कुछ साथियों के साथ एसटेक स्कूल के पास कार्यालय संबंधी मीटिंग कर रहा था. इसी दौरान लोकेश बलाई और बाबू उर्फ विश्वजीत के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. पहले तो मामला शांत हो गया, लेकिन रात 11:30 बजे दोनों फिर आमने-सामने आ गए और झगड़ा बढ़ गया.

चाकूबाजी में घायल हुआ इरशाद
जब विवाद बढ़ा तो इरशाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तभी भरत जायसवाल ने इरशाद पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से इरशाद को गंभीर चोटें आईं. इस हमले में भरत के साथ लोकेश, कमल और सूरज नायक भी शामिल थे, जिन्होंने मारपीट कर मामले को और गंभीर बना दिया.

तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुर बाईपास इलाके से पुलिस ने जवाहर नगर निवासी लोकेश कुमार (24), दधिमती नगर निवासी कमलेश सिंह और बापू नगर निवासी भरत जयसवाल को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू व वाहन बरामद करने की कोशिश कर रही है.

प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की सख्ती के चलते आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया गया. आगे की कार्रवाई जारी है, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की पवित्र यात्रा संपन्न, लौटने पर यात्रियों का फूल-मालाओं से हुआ स्वागत

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- मोहम्मद खान

Read More
{}{}