Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा तहसील क्षेत्र के निवासी राजकुमार जाट की गत दिनों गुजरात के राजकोट इलाके की गोंडल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जयराज भाई जडेजा और वर्तमान विधायक गीता बा जडेजा के बेटे गणेश द्वारा हत्या कर मामले को पुलिस की मिलीभगत से दुर्घटना बताने के मामले के सकल जाट समाज ने भीलवाड़ा कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
वहीं, झबरकिया निवासी युवक राजकुमार चौधरी की संदिग्ध मौत का मामला तुल पकड़ता जा रहा. गुजरात पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित परिवारजन और जाट समाज के लोगों ने गत दिनों मृतक युवक का शव गंगापुर चिकित्सालय परिसर में रख कर विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले में युवक के पिता ने कहा कि MLA के बेटे-उसके दोस्तों ने बेटे की हत्या कर डाली.
मृतक राजकुमार जाट यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. राजकोट जिले में संदिग्ध हालत में 4 मार्च को उसका शव मिला था. सोनियाणा के झबरकिया निवासी रतनलाल जाट करीब 30 साल से परिवार के साथ गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में रहा है. उसका बेटा राजकुमार चौधरी 2 मार्च की शाम से लापता था.
संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत के मामले में गंगापुर से उठी आक्रोश की आग आज भीलवाड़ा तक पहुंची और सकल जाट समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की सीबीआई जांच, विधायक जडेजा के घर लगे सीसीटीवी फुटेज की फोरेंसिक जांच, आरोपियों और गवाहों के पॉलीग्राफ टेस्ट, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और पूरे गुजरात में रहने वाले राजस्थानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई.
प्रदर्शन से पूर्व प्रदर्शन में शामिल समाज के सैकड़ों लोगों ने मृतक राजकुमार की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो पुष्पांजलि अर्पित की. धरने में जाट समाज भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, शहर विधायक लादूलाल पिपलिया, उदयलाल भड़ाना, गोपीलाल मीना, जबर सिंह सांखला, लालाराम बैरवा, पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट, पूर्व विधायक बिहार चौधरी ने सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया.