Bhilwara News: भीलवाड़ा. जिले के सूतीखेडा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव खामोर लौट रहे दो सगे भाईयो सहित 3 लोगों को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर घायल हो गया, जिन्हे 108 से गुलाबपुरा से भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना को देख वहा उपस्थित लोगो की रूह कांप गई. हादसा इतना भीषण था की बाइक पर सवार तीनो व्यक्ति दूर उछल गए,सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची.
गुलाबपुरा थाने के एसआई उगमा राम ने बताया की सोहन पुत्र किशना तेली, बरदा पुत्र किशना तेली व गोपाल पुत्र सुवा तेली बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे की गुलाबपुरा राजमार्ग 148 डी पर रेलवे पुलिया के निकट ट्रक से टकरा गए गुलाबपुरा थाने के एसआई उगमा लाल ने बताया की दर्दनाक हादसे में सोहन पुत्र किसना तेली,बरदा पुत्र किसना तेली की मौत हो गई तथा गोपाल पुत्र सुवा तेली गंभीर घायल हो गए.
हादसे के बाद दोनो मृतकों और घायल को 108 की मदद से गुलाबपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया. जहा से घायल गोपाल तेली को भीलवाड़ा रेफर किया गया, तथा मृतकों के शवों को गुलाबपुरा मोर्चरी में रखवाया. आज शुक्रवार सुबह दोनो के पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. हादसे की सूचना लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.