trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12568350
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: भीलवाड़ा में लूट और डकैती की साजिश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

भीलवाड़ा शहर की पुर थाना पुलिस ने लुट व डकैती की साजिश रचने वाले 04 आरोपियों को घटना करने से पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Advertisement
Bhilwara News: भीलवाड़ा में लूट और डकैती की साजिश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 21, 2024, 02:16 PM IST
Share

Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर की पुर थाना पुलिस ने लुट व डकैती की साजिश रचने वाले 04 आरोपियों को घटना करने से पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से डकैती हेतु प्रयुक्त 01 कार, 02 मोटर साईकिले, 01 तलवार व 01 गुप्ती भी बरामद की है.

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध हथियारो के खिलाफ कार्यवाही एंव आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन व श्याम सुन्दर विश्नोई आरपीएस वृताधिकारी, वृत सदर के सुपरविजन में टीम गठित कर आसूचना संकलित कर एनएच 48 पर लूट व डकैती की साजिश करने वाले 04 आरोपियों को घटना से पूर्व गिरफ्तार किया.

कर आरोपियों से एक कार, 02 मोटरसाईकिल, 01 तलवार, 01 गुप्ती आदि जप्त किया गया है. एनएच 48 पर गश्त के दौरान गोपाल लाल सउनि व पुलिस टीम को सुचना मिली कि एनएच 48 पर स्थित अलास्का होटल के पास से अरिहन्त विहार जाने वाले रास्ते पर कुछ मोटरसाईकिले व एक कार खडी है एवं 5-6 युवक एकान्त में झाडियो के बीच बैठकर कोई गम्भीर श्रेणी की घटना करने की योजना तैयार कर रहे है. 

जिस पर मौके पर पंहुच लुट व डकैती की साजिश करते हुए आरोपी दिनेश सिंह पुत्र शंकर सिंह पंवार राजपुत उम्र 24 साल निवासी चापानेरी थाना भिनाय जिला अजमेर हाल मण्डपिया थाना मंगरोप जिला भीलवाडा, अनुराग उर्फ चेतन पुत्र अमीत कोली उम्र 19 साल निवासी नगरा थाना अलवर गेट जिला अजमेर हाल तिलक नगर शिव मंदिर के पास, नई दादा बाडी थाना भीमगंज जिला भीलवाडा और जुनैद खान पुत्र राजू खान पठान उम्र 22 साल निवासी चेम्बूर नाका, मच्छी मार्केट (मुम्बई) हाल चपरासी कॉलोनी थाना प्रतापनगर, भीलवाडा, देवेन्द्र पुत्र रामलाल कलाल उम्र 22 साल निवासी गुरूनानक कॉलोनी थाना कोतवाली बूंदी के कब्जे से एक कार, 02 मोटरसाईकिल, 01 तलवार, 01 गुप्तीनुमा हथियार, 15 मोबाईल फोन व 16 सिमे जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों से जप्त किये गये मोबाईल एवं सिमों के विश्लेषण से तथा आरोपियों के पुछताछ से ज्ञात हुआ कि आरोपी टेलीग्राम एवं अन्य एप्प से चैटिंग कर उसके स्क्रीनशॉट मंगवा कर फिर पुलिस अधिकारी बनकर उक्त को कॉल करके धमकाते है तथा रूपये ऐंठते है तथा रूपये ऐंठने के बाद उक्त रकम अपने साथियों द्वारा उपलब्ध करवाये गये फर्जी बैंक अकाउण्टस मे ट्रांसफर कर देते है. 

फर्जी खाते उपलब्ध करवाने वाले आरोपी राहुल वरयानी पुत्र भुपेन्द्र वरयानी जाति सिन्धी उम्र 23 साल निवासी नाहर का चोटा थाना कोतवाली बुंदी जिला बुंदी को भी गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण मे साईबर अपराध के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है. इस कार्यवाही को जय सुल्तान सिंह कविया पु0नि0 थानाधिकारी, पुलिस थाना पुर और उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}