trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12058055
Home >>Bhilwara

Viksit Bharat Sankalp Yatra: शिविर में Mla बैरवा ने सुनी जनता की समस्याएं, सरकार की योजनाओं ने बारे में दी जानकारी

Viksit Bharat Sankalp Yatra: ग्राम पंचायत मेंघरास के पंचायत भवन के प्रांगण में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत संकल्प यात्रा शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक शाहपुरा-बनेड़ा लालाराम बैरवा ने किया.

Advertisement
Viksit Bharat Sankalp Yatra
Viksit Bharat Sankalp Yatra
Dilshad Khan|Updated: Jan 13, 2024, 03:54 PM IST
Share

Viksit Bharat Sankalp Yatra: ग्राम पंचायत मेंघरास के पंचायत भवन के प्रांगण में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत संकल्प यात्रा शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक शाहपुरा-बनेड़ा लालाराम बैरवा ने किया.  तथा आमजन की समस्याओं को लेकर के अधिकारियों से बात कर शिविर में समाधान करवाया गया. शिविर में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विधायक बैरवा ने गोद भराई रस्म निभाई गई.

सभी प्रकार के अधिकारी मौजूद
उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए. शिविर में सभी प्रकार के अधिकारी मौजूद थें. विधायक बैरवा के साथ बनेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पाल सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष रायला परमेश्वर पारीक भाजपा मंडल अध्यक्ष एसी मोर्चा प्रहलाद बैरवा बल्दरखा सरपंच श्यामलाल शर्मा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक चैचाणी उपरेडा सरपंच ईश्वर सिंह पंचायत समिति सदस्य चेनूराम गुर्जर समाजसेवी राजेंद्र बोहरा शाहपुरा तहसीलदार गोपाल जीनगर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सरपंच सांवरमल सेन नारायण प्रसाद शर्मा रामस्वरूप तेली आदि उपस्थित थें.

अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश 
 शिविर में पशुपालन विभाग कृषि विभाग बिजली विभाग चिकित्सा विभाग राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग आदि सभी डिपार्टमेंट के कर्मचारी उपस्थित थें . ओर टीबी निक्षय योजना के तहत पप्पू लाल जाट व प्रहलाद भील को पोषण किट दिए गए तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. ग्राम वासियों द्वारा स्थानीय विधायक बैरवा से मेंघरास से सालरिया रोड मेघरास से निंबाहेड़ा कलां रोड सादास से खातन खेड़ी रोड सादास से डांग के बालाजी रोड थलियों का खेड़ा में गौरव पथ रोड थलियो का खेड़ा विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य आसन में सामुदायिक भवन निर्माण सादास विद्यालय में बिल्डिंग निर्माण करवाने तथा मेंघरास व सादास गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए कहां गया. सरपंच सांवरमल सेन ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया.    

यह भी पढ़ें:रिमांड पर चल रहे आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी,कृतिका फिलिंग स्टेशन के मैनेजर पर किया था हमला

Read More
{}{}