trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12648863
Home >>Bhilwara

Love Story: प्यार ने युवक को बनाया अंधा! इश्क लड़ाने रात में पहुंच गया विवाहिता GF के घर, परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर...

Amazing Love Story: भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ के सरदारजी का खेड़ा गांव में बीती रात के अंधरे में घर में घुसकर किसी दूसरे की बीवी से इश्क लड़ाना शख्स को महंगा पड़ गया. जब विवाहिता का प्रेमी प्रेमिका से इश्क लड़ा रहा था, तभी परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ा.  

Advertisement
Amazing Love Story
Amazing Love Story
Mohammad Kaif|Updated: Feb 16, 2025, 08:38 PM IST
Share

Amazing Love Story: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ के सरदारजी का खेड़ा गांव में बीती रात के अंधरे में घर में घुसकर किसी दूसरे की बीवी से इश्क लड़ाना शख्स को महंगा पड़ गया. जब विवाहिता का प्रेमी घर में घुसकर प्रेमिका से इश्क लड़ा रहा था, तब विवाहिता के परिजनों ने महिला के प्रेमी को आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया.

यह भी पढ़ें- Sachin Pilot: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर सचिन पायलट का बयान

अपनी महिला प्रेमी से मिलने पहुंचे विवाहित महिला का आशिक युवक ग्रामीणों का हंगामा देख महिला के कपड़े पहन कर भागने लगा. इस दौरान ग्रामीणों और महिलाओं ने युवक को पकड़ कर अच्छी खासी पिटाई कर दी. 

आशिक युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और सिर के बाल भी काट दिए. इस दौरान आशिक प्रेमी युवक का भीड़ में किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

ग्रामीणों की सूचना पर मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महुआ निवासी पिंटू नामक युवक को पकड़कर सुरक्षित थाने ले गई. महिला के परिजनों द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. पुलिस ने प्रेमी आशिक को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है.

पढ़ें भीलवाड़ा की एक और बड़ी खबर

मांडलगढ़ में बिजौलिया थाना क्षेत्र के सलावटीया गांव में मांडलगढ़ के प्रशिक्षु आईपीएस (IPS) जतिन जैन और DYSP बाबूलाल विश्नोई ने दबिश देकर जुआ सट्टा के अड्डे पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

सलावटीया में एक पेड़ के नीचे लंबे समय से चल रहे सट्टा के अवैध कारोबार की सूचना पर पुलिस ने खाईवाल, सटोरियों समेत 7 आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से सटोरियों द्वारा दांव पर लगाए गए 13 हजार 380 रुपये की नकदी और सट्टा सामग्री दो खाईवाल से बरामद की है.

Read More
{}{}