trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694059
Home >>Bhilwara

Bhilwara News: दोस्तों ने लड़ाई के बाद बनाई अपनी-अपनी गैंग, 4747 ग्रुप का पूरण गुर्जर गिरफ्तार

Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर की पुर थाना पुलिस ने 4747 गैंग के मुख्य सरगना पूरण गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सूत्रों का कहना है कि 4747 ग्रुप के नाम से गैंग चलाने वाला पूरण गुर्जर कभी एचबीएस के गोपाल गुर्जर का खास दोस्त हुआ करता था.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Dilshad Khan|Updated: Mar 25, 2025, 07:30 PM IST
Share

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर की पुर थाना पुलिस ने 4747 गैंग के मुख्य सरगना पूरण गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उप पुलिस अधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. 

इसी के चलते लंबे समय से फरार और भीलवाड़ा में गैंग का संचालन करने वाले पूरण गुर्जर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुर्जर एचबीएस की तरह 4747 नाम से गैंग का संचालन करता है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. 

वहीं, गैंग के संचालन के बारे में भी गहनता से जांच जारी है. सूत्रों का कहना है कि 4747 ग्रुप के नाम से गैंग चलाने वाला पूरण गुर्जर कभी एचबीएस के गोपाल गुर्जर का खास दोस्त हुआ करता था लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और दोनों ने अपनी-अपनी गैंग बना के अपराध की दुनिया में कदम रखा. 

गोपाल गुर्जर को कुछ समय पहले मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी परेड निकली थी जबकि पूरण गुर्जर 10 हजार का ईनामी अपराधी होने के साथ ही उस पर डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. उसे उप पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने 87 किलो गांजे के मामले में गिरफ्तार किया है और वह पिछले 5 माह से फरार था. 

पूरण गुर्जर नागा का बाडिय़ा का रहने वाला है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और पूरण के बीच झड़प भी हुई थी, जिसमें पूरण घायल हो गया था, जिसे एमजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए आया गया.  

यह भी पढ़ें
Banswara News: जाह्नवी हत्याकांड का मामला, 2 नाबालिग हत्यारे किए गए डिटेन
एक ही दिन में बुझा दो परिवारों का चिराग, खेत से घर जाने को निकले नाबालिगों की मौत

Read More
{}{}