trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12332405
Home >>Bhilwara

Rajasthan News: बीसलपुर बांध भराव क्षेत्र से गाद की आड़ में केवल निकाली जा रही बजरी, अधिकारी जानकर भी अनजान

Rajasthan News: राजस्थान के बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र से गाद नहीं निकाली जा रही केवल बजरी ही निकाली जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी जानकर भी अनजान हैं. जानकारी के मुताबिक 315.50 भराव क्षमता वाले बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र एवं उसके केंचमेंट एरिया तक बनास नदी से गाद निकालने (सफाई करने) का कार्य एनजी गदिया नामक कंपनी को दिया गया था. 

Advertisement
Bisalpur dam
Bisalpur dam
Mohammad Kaif|Updated: Jul 12, 2024, 11:18 AM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र से गाद नहीं निकाली जा रही केवल बजरी ही निकाली जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी जानकर भी अनजान हैं. जानकारी के मुताबिक 315.50 भराव क्षमता वाले बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र एवं उसके केंचमेंट एरिया तक बनास नदी से गाद निकालने (सफाई करने) का कार्य एनजी गदिया नामक कंपनी को दिया गया था. 

 

एनजी गदिया कंपनी ने 20 सितंबर 2023 से नापा का खेड़ा पुलिया के पास ट्रेगर मशीन, हाइड्रोलिक वाटर पंप एवं पानी में तैरता हुआ प्लेटफार्म जैसी यंत्र लगाकर कार्य शुरू किया था. अभी कंपनी द्वारा उपखंड क्षेत्र के राजस्व गांव खजुरिया खेड़ा जीरा, हरिपुरा, हथोड़िया, बिहाड़ा, अखेपुरा, बालापुरा, जालमपुरा से स्टी बनास नदी से गाद निकालने का कार्य कर रही है. 

यह भी पढ़ें- Kota News: श्याम रसोई ढाबे पर दो पक्षों में हुई फायरिंग

बनास नदी में एल एन टी, जेसीबी मशीनों से खोदकर डंपर एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपर जाली लगाकर केवल बजरी को ही बाहर निकाला जा रहा है. गाद निकालने के नाम पर केवल बनास से बजरी निकाल रही है. गाद में बजरी, स्टोन, ग्रेवल, मिट्टी इत्यादि आते हैं. क्या स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी खबर नहीं है कि जबकि लीज या माइनिंग संबंधित या अन्य कार्यों की एक कॉपी उपखंड कार्यालय पर जमा की जाती है. 

यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: ग्राम पंचायत माकड़ो में तीन विकास कार्यों को लेकर लाखों का घोटाला

उसी आधार पर प्रशासनिक अधिकारी नियमों से हटकर कार्य करने पर संबंधित फर्म पर कार्रवाई कर सकते हैं, फिर भी अधिकारी जानकर भी अनजान बने बैठे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जिस कंपनी को गाद निकालने का टेंडर मिला है. वह बनास नदी से केवल बजरी ही निकाल रही है, जो गंभीर विषय है. संबंधित अधिकारियों से जल्द ही कार्रवाई करने को कहता हूं.

यह भी पढ़ें- पुलिस की मौजूदगी में दलित युवती की शादी में बवाल, जमकर हुआ पथराव, हुए कई घायल

उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार से बनास नदी की गाद बेचने के अधिकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग के अधिकारियों से पूछों शायद उनसे कुछ टाइप हुआ हो लेटर या एनओसी दी हो. माइनिंग विभाग के एमई चंदन कुमार फोन नहीं उठा पाएं एवं फोरमैन दिनेश कुमार यादव का फोन सुबह से ही बंद आ रहा है.

Read More
{}{}