trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12071993
Home >>Bhilwara

22/01/24 सीरियल नंबर के नोटों का खास कलेक्शन, पीएम मोदी और योगी को देंगे भीलवाड़ा के प्रकाश पोरवाल

Ram Mandir Inauguration:  22 01 24 सीरियल नंबर वाले एक रुपये के नोट.प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तारीख़ वाले नोट, पीएम मोदी और सीएम योगी को देंगे. भीलवाड़ा के प्रकाश पोरवाल सीरियल नंबर के नोटों का खास क्लेक्शन तैयार किया है. 

Advertisement
पोरवाल शीघ्र ही इसे दोनों हस्तियों तक पहुंचाने के प्रयास में लगे हैं.
पोरवाल शीघ्र ही इसे दोनों हस्तियों तक पहुंचाने के प्रयास में लगे हैं.
Dilshad Khan|Updated: Jan 22, 2024, 01:49 PM IST
Share

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके को हर कोई अपने-अपने ढंग से अपने-अपने अंदाज से मनाने में लगा हुआ है. ऐसे में भीलवाड़ा के टूर एंड ट्रेवल चलाने वाले प्रकाश पोरवाल भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अपने ही अंदाज में मनाने जा रहे हैं.

भारतीय नोट और सिक्कों के कलेक्शन का शौक रखने वाले पोरवाल ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 01 24 वाले सीरियल नंबर के एक रुपए के दो नोट का कलेक्शन किया है, जिसे एक को वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुलाकात कर देने वाले हैं.

 पिछले 30 वर्षों से कलेक्शन का कार्य कर रहे

भीलवाड़ा निवासी पोरवाल ने बताया कि वह पिछले 30 वर्षों से नोट और सिक्के कलेक्शन का कार्य कर रहे हैं. उनके पास कई अलग-अलग तरह की तारीखों के और अंकों से जुड़े नोटों का संकलन है.

जानें कब और कैसे आया ये आइडिया

प्रभु राम उनके भी आराध्य है और जब से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख़ फाइनल हुई है, तब से उन्होंने इस तारीख़ 22 01 24 के नोट को कलेक्ट करने का विचार बनाया और लगभग 4 महीने तक अलग-अलग बैंकों के चक्कर लगाने हजारों नोटों को अपनी नजरों से निकालने के बाद आखिर उन्होंने एक रुपए वाली भारतीय मुद्रा के दो ऐसे नोट का अनूठा कलेक्शन किया है, जिसके जिसके नंबर 22 01 24 है.

मिलकर उन्हें भेंट करेंगे

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख वाले ये नोट वे शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें भेंट करेंगे. पोरवाल ने नोटों को एक आकर्षक फ्रेम में जड़वाया है, और इस फ्रेम पर भगवान श्री राम और नरेंद्र मोदी तो दूसरी फ्रेम पर भगवान श्री राम के साथ योगी आदित्यनाथ के फोटो प्रिंट करवाएं हैं. पोरवाल शीघ्र ही इसे दोनों हस्तियों तक पहुंचाने के प्रयास में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir LIVE: मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में लाइटिंग, दीपोत्सव और आतिशबाजी, 'राममय' हुआ पूरा राजस्थान

 

Read More
{}{}