trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12420268
Home >>राजस्‍थान

Khairthal News: भिवाड़ी में आफत बनकर बरस रही बारिश, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर

भिवाड़ी में बीती शाम से हो रही लगातार बारिश प्रशासन और भिवाड़ी के लोगों के लिए आफत साथ लेकर आई है. भारी बरसात ने भिवाड़ी को दरिया बनाया हुआ है, भिवाड़ी के चारों तरफ लबालब पानी ही पानी है.

Advertisement
Khairthal News: भिवाड़ी में आफत बनकर बरस रही बारिश, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 08, 2024, 12:26 PM IST
Share

Kherthal News: भिवाड़ी में बीती शाम से हो रही लगातार बारिश प्रशासन और भिवाड़ी के लोगों के लिए आफत साथ लेकर आई है. भारी बरसात ने भिवाड़ी को दरिया बनाया हुआ है, भिवाड़ी के चारों तरफ लबालब पानी ही पानी है. भिवाड़ी का सिंह द्वार भिवाड़ी अलवर बाईपास पर तो हालत बाढ़ जैसे बने हुए हैं, करीब 4 फिट पानी के बीच में से लोग निकलने पर मजबूर हो रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-  Chittorgarh News: श्री कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ा रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा, श्रद्धालुओं ने चढ़ाए 19 करोड़ 45 लाख कैश, बेश कीमती सोना और चांदी

लगातार बारिश से लोगों का हाल बेहाल 
लगातार बारिश से भिवाड़ी के निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. लोगों से सावधानी बरतने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- Bhilwara News: पदभार संभलने के बाद पहली बार भीलवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जैन मुनि का लिया आशीर्वाद 

भिवाड़ी में आफत की बारिश 
भिवाड़ी में हो रही बरसात के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई सोसाइटी में जलभराव हो गया है, और पानी के बीच कई ट्रेक्टर लगे हुए हैं जो राहगीरों को पानी पार करवा रहे हैं. काफी तादाद में लोगों के वाहन 4 फिट पानी में बंद हो गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए लोग जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Famous Dish: उदयपुर की दाबेली, स्वाद ऐसा की नाम सुनते ही मुंह में आ जाता है पानीक्या है ग्राउंड का हाल?

जी मीडिया ने बरसात के बीच जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की और पाया कि लोग औद्योगिक नगरी की दुर्दशा पर आंसु बहा रहे हैं. लोगों ने बताया कि बरसात के कारण उनके घरों में पानी भर गया है और उन्हें अपने घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. प्रशासन को जलभराव की समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}