trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12651366
Home >>बीकानेर

Bikaner News: स्कूल के अंदर ही खोद रखा था मौत का कुंआ! तीन छात्राओं की हुई मौत

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिर गई, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई. तीनों छात्राएं पानी में बुरी तरह मलबे के नीचे दब गई थी.   

Advertisement
Bikaner News (बीकानेर न्यूज)
Bikaner News (बीकानेर न्यूज)
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 18, 2025, 06:17 PM IST
Share

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में एक हादसा हुआ, जिसमें सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिर गई. वहीं, इसके बाद आसपास खेल रहे बच्चों टीचर को इस हादसे के बारे में बताया. 

तीनों छात्राएं पानी में बुरी तरह मलबे के नीचे दब गई. वहीं, आधे घंटे तक मशक्कत की और फिर तीनों छात्राओं को बाहर निकाला जा सका. फिर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

यह पूरी घटना मंगलवार यानी 18 फरवरी की सुबह 11 बजे बीकानेर के नोखा इलाके में घटी. मंगलवार को सुबह नोखा इलाके के देवानाडा स्थित (केडली गांव) राजकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चे खेल रहे थे. 

वहीं, खेलने के दौरान प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम स्कूल में बने वाटर टैंक में के ऊपर चली गईं और अचानक से टैंक के ऊपर लगीं पटि्टयां टूट गईं. फिर तीनों छात्राएं 8 फीट गहरे टैंक में गिर गईं, जिसमें 15 फीट तक पानी भरा हुआ था. 

मिली जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर 2024 को प्रिंसिपल संतोष ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जर्जर वाटर टैंक को लेकर पत्र भी लिखा था. उन्हें बताया गया था कि स्कूल में बना यह टैंक 5 इंच तक धंस गया है, जो कभी भी गिर सकता है. इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इसके बावजूद भी टैंक की मरम्मत नहीं करवाई गई. 

यह टैंक लगभग 23 साल पुराना बताया जा रहा है, जिसे ऊपर से पट्‌टी रखकर ढका गया था. इस घटना के वक्त टैंक में लगभग 15 फीट पानी भरा हुआ था. घटना की सूचना पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. 

Read More
{}{}