Rajasthan Crime: राजस्थान के बीकानेर जिले में पड़ोस में शादी में गई एक युवती को डीजे वाले से प्यार हो गया. वहीं, दोनों में कई दिनों तक रिलेशनशिप चला और फिर दोनों से भागकर शादी कर ली.
इसके बाद दोनों हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे थे लेकिन इसी दौरान लड़की के घरवाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके चलते दोनों पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Alwar News: बहू बुलाती प्रेमी का घर, ससुर और पति के सामने बनाती अवैध संबंध
बीकानेर जिले के वल्लभ गार्डन के पास रहने वाली 22 साल की युवती, जो दसवीं तक पढ़ी हुई है. लगभग 3 साल पहले पड़ोस में शादी हुई थी, जहां युवती भी गई. शादी में उसकी मुलाकात चुरू जिले के रामपुरा गांव के रहने वाले राधेश्याम मेघवाल से हो गई, जो शादी में डीजे बजाने आया था.
शादी में ही दोनों ने एक-दूसरे को नंबर दे दिए और दोनों में बातचीत होने लगी. फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने और मिलने लगे. इसके बाद दोनों से शादी करने का फैसला लिया.
इधर युवती के घरवाले उसके लिए रिशता ढूंढ रहे थे लेकिन युवती ने घर पर कुछ ना बताया. वहीं, युवती घर से भागकर राधेश्याम के पास पहुंच गई और दोनों जयपुर चले गए और आर्य समाज में शादी कर ली. जब इस बारे में युवती के घरवालों को पता चला तो वे लोग राधेश्याम के घर पर पहुंच गए और जान से मारने की धमकी दी. धमकी की बात सुन युवती और युवक जयपुर के होटल में रुके रहे. साथ ही दोनों ने चूरू एसपी के पास सुरक्षा की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ेंः पुराने प्रेमी ने किया गर्लफ्रेंड से एक नहीं बल्कि कई बार रेप, प्राइवेट फोटो की पोस्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती और युवक हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे थे लेकिन जब युवती के परिवार के लोगों के द्वारा धमकी मिलने के बाद दोनों ने अपना प्लान पोस्टपोंड किया.