Bikaner News: छोटीकाशी बीकानेर अब मथुरा वृंदावन की तरह ही पूरा होली के रंग में रंग चुका है. ऐसे में सब अपनों के साथ त्योहार घर में मनाते है. लेकिन वो लोग इनका कोई घर नहीं जिनको अपनों ने छोड़ दिया ऐसे असहाय आवसीयों के साथ होली के रंग देखने को मिले. बीकानेर के अपना घर आश्रम से अद्भुद तस्वीरें देखने को मिल रही है.
पुष्पों और पारंपरिक रंगों में रंगा अपना घर आश्रम में होली के रंग और उसके साथ चंग की थाप पर जमकर थिरके असहाय आवासियों के साथ पुष्प फाग होली का आयोजन किया गया. जहाँ इस पुष्प फाग उत्सव में बीकानेर शहर के लोगों ने असहाय प्रभु स्वरुप आवासियों के साथ पुष्प होली मनाई.
होली के धार्मिक फाल्गुनी भजनों के साथ नृत्य भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रभु आवासियों के साथ बीकानेर शहर के लोगों ने भाग लिया. जहाँ व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी की अगुवाई में हर साल ये आयोजन किया जाता है. इसमें शहर के एडीएम प्रशासन, एएसपी,बीजेपी नेता सहित शहर के कई उद्योगपति और समाजसेवी शामिल हुए.
वहीं दूसरी ओर होली के रंगों की आहट अब बीकानेर में गूंजने लगी है. भले ही होली के त्योहार में कुछ दिन बाकी हों, लेकिन यहां के लोग पहले ही इस रंगीन पर्व के जश्न में डूब चुके हैं. राजस्थान के इस रेगिस्तानी शहर में पारंपरिक थंभ पूजन के साथ होली का आगाज हो चुका है. शहर के मंदिरों में भक्ति और रंगों की मस्ती का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है, जहां हर गली-मोहल्ला होली के उत्साह से सराबोर हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Look: व्हाइट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में कृति सेनन ने ढाया कहर, सोशल मीडिया का हाई हुआ पारा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!