Rajasthan Panchayati Raj: राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा में उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. जहां नोखा के वार्ड 8 में कल हुए चुनाव में आज नतीजे सामने आने के साथ ही बीजेपी में जश्न का माहौल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद महिला का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
भाजपा प्रत्याशी आयुष भादू ने जीत हासिल की है. जहां भाजपा को 6537, कांग्रेस को 4592 और RLP को 2288 मत मिले. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी आयुष भादू ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1945 मतों से हरा दिया. वहीं जीत के साथ ही बीकानेर के सांसद सेवा केंद्र बीजेपी नेता रवि शेखर मेघवाल की अगुवाई में जश्न का माहौल देखने को मिला.
जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं और काम पर जनता द्वारा मोहर लगाई गई. वहीं बीजेपी नेताओं ने इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताया है.
पढ़ें धौलपुर की बड़ी खबर
धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक हादसा ओंडेला रोड पर हुआ. जहां स्थानीय लोगों को सड़क पर एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान 30 वर्षीय चीकू पुत्र सुआलाल कुशवाह के रूप में हुई है. जो शिव नगर कॉलोनी धौलपुर का रहने वाला था.
परिजनों के अनुसार चीकू ट्रक ड्राइवर था और अपने साथी ड्राइवर के लिए खाना लेकर निकला था. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना का मामला लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.