trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666013
Home >>बीकानेर

Rajasthan News: बीकानेर में हिरण के शिकार से गरमाया माहौल, जीव प्रेमियों में आक्रोश

Rajasthan News: बीकानेर के बज्जू इलाके में हिरण शिकार की घटना को लेकर जीव प्रेमियों में भारी रोष है. बड़ी संख्या में लोग बज्जू पुलिस थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Raunak Vyas|Updated: Mar 01, 2025, 08:07 PM IST
Share

Bikaner News: राजस्थान में बीकानेर जिले के सीमावर्ती गांव मोडिया में हिरण के शिकार की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. रणजीतपूरा थाना पुलिस ने शिकारियों के पास थार गाड़ी होने की सूचना के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, घटना के बाद जीव प्रेमियों में भारी रोष है. स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि सुरेश तेतरवाल और अन्य वन्यजीव प्रेमी पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ने में सहयोग कर रहे हैं.

बीकानेर के बज्जू में हिरण शिकार की बड़ी घटना
बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में हिरण शिकार की घटना को लेकर जीव प्रेमियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग बज्जू पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया और पंजाब नंबर की एक थार गाड़ी बरामद की. इस शिकार में दो गाड़ियों के इस्तेमाल की सूचना मिली है, जिसमें से एक गाड़ी को पुलिस व स्थानीय प्रतिनिधियों ने 40 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया, जबकि दूसरी गाड़ी नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गई. 

फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने की नाकाबंदी
इस घटना के बाद अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवराज बिश्नोई ने पुलिस अधिकारियों से बात कर आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई और बॉर्डर क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ घुसने को देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस टीम शिकारियों का पीछा कर रही है और जल्द ही मामले में बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में दिखा कश्मीर जैसा नजारा! इन जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}