trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12642957
Home >>बीकानेर

Bikaner News: कमिश्नर को पैलेस के अंदर आने से गार्ड ने रोका, कोर्ट ने भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी को भेजा नोटिस, पूरी संपत्ति...

Bikaner News: बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बुआ राज्यश्री कुमारी के बीच संपत्ति विवाद में जिला एवं सेशन कोर्ट ने त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया था. लेकिन सभी कमरों को नहीं खोला गया. अब कोर्ट ने  सिद्धि कुमारी सहित 4 लोगों को जिला एवं सेशन कोर्ट ने अवमानना का नोटिस दिया है.  

Advertisement
Bikaner News
Bikaner News
Aman Singh |Updated: Feb 12, 2025, 12:53 PM IST
Share

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी सहित 4 लोगों को जिला एवं सेशन कोर्ट ने अवमानना का नोटिस दिया है. जानकारी के अनुसार बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बुआ राज्यश्री कुमारी जो कि अंतर्राष्ट्रीय शूटर हैं. 

यह भी पढ़ें- मांग पूरी नहीं होने पर आग-बबूला हुए किसान, SDM और ADM को तीन घंटे तक बनाया बंधक

इनके बीच संपत्ति विवाद में जिला एवं सेशन कोर्ट ने 21 नवंबर 2024 को सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की सहमति से त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया था. साथ ही कोर्ट ने कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा को निर्देश दिया था कि पूर्व महाराजा करणी सिंह की वसीयत से मिली संपत्तियों की लिस्ट तैयार करके कोर्ट के सामने पेश करें. 

कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा जनवरी में लालगढ़ पैलेस स्थित शिव विलास पहुंचे थे, तो गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था. जिसके बाद कमिश्नर त्रिलोचन ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की. उसके बाद कोर्ट ने फिर आदेश जारी कर मौका कमिश्नर को पुलिस सहयोग से पैलेस के अंदर जाकर संपत्तियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश जारी किया. 

इसपर कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा को शिव विलास के अंदर तो जाने दिया गया, लेकिन सभी कमरों को नहीं खोला गया. इससे पूरी संपत्तियों की लिस्ट तैयार नहीं हो पाई. शिव विलास के जितने कमरे खोले गए कमिश्नर ने उनकी रिपोर्ट कोर्ट के में पेश की. 

अब पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री कुमारी के वकील कमल नारायण पुरोहित ने फिर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर बचे कमरों को खुलवाकर संपत्तियों की लिस्ट तैयार करने का निवेदन किया है.

Read More
{}{}