trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12652300
Home >>बीकानेर

Bikaner News: बीकानेर की महिला पॉवर लिफ्टर की जिम में मौत, वेट उठाते हुए 270 KG की रॉड से टूटी गर्दन

Bikaner News: बीकानेर की 17 वर्षीय पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की गर्दन पर 270 किलो का वज़न गिरने से मौत हो गई. हाल ही में नेशनल चैंपियन बनी यष्टिका स्टेट टूर्नामेंट की तैयारी कर रही थी. हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Bikaner News
Bikaner News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 20, 2025, 10:05 AM IST
Share

Rajasthan News: बीकानेर की 17 वर्षीय महिला पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की जिम में प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. राष्ट्रीय स्तर की इस खिलाड़ी पर 270 किलो का भारी वज़न गिरने से उसकी गर्दन टूट गई, जिससे मौके पर ही उसकी हालत नाज़ुक हो गई. हादसे के तुरंत बाद उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की गई, लेकिन कोई हलचल न होने पर उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोच की देखरेख में चल रही थी प्रैक्टिस, अचानक हुआ हादसा
मंगलवार शाम करीब 7 बजे नया शहर थाना इलाके में स्थित एक जिम में यह हादसा हुआ. यष्टिका रोज़ की तरह अपने कोच की मौजूदगी में वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब कोच ने "एक, दो, तीन" कहकर वेट उठाने का इशारा दिया, तभी 270 किलो का भारी वज़न सीधा उसकी गर्दन पर आ गिरा. यष्टिका इसे संभाल नहीं पाई और निढाल होकर ज़मीन पर गिर पड़ी. वहां मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत वज़न हटाया और उसे सीपीआर भी दिया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट थी यष्टिका
हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में यष्टिका ने इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड मेडल और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था. वह खेल जगत में अपनी पहचान बना चुकी थी और स्टेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई थी.

परिवार में शोक की लहर
यष्टिका के पिता ऐश्वर्य आचार्य (50) एक कॉन्ट्रैक्टर हैं और उनकी तीन बेटियां हैं. इनमें से एक और बेटी भी पावरलिफ्टिंग में हिस्सा ले रही है. हादसे के समय पूरा परिवार शादी समारोह के लिए हनुमानगढ़ गया हुआ था, लेकिन यष्टिका अपने अभ्यास के प्रति समर्पित थी, इसलिए नहीं गई.

नया खुला था जिम, कोच को भी आई चोट
घटना जिस जिम में हुई, वह कुछ ही महीने पहले नत्थूसर गेट के पास "द पॉवर हेडक्टर" नाम से खोला गया था. हादसे में कोच को भी हल्की चोटें आईं, लेकिन सबसे बड़ा नुकसान खेल जगत को हुआ है. यष्टिका की इस असामयिक मौत ने खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर के दूल्हे को देश कर रहा सलाम, तिलक में मिले लाखों कैश को कहा 'नो'

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}