Bikaner News: बीकानेर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन जारी है. होली त्योहार को देखते हुए आहार-मिलावट पर लगातार वार हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अलग अलग प्रतिष्ठानों पर लिए 8 नमूने. लगभग 140 किलो दूषित चाशनी एवं मिठाई मौके पर ही नष्ट करवाई गई.
बीकानेर स्वास्थ्य विभाग ने अलग अलग प्रतिष्ठानों पर लिए 8 नमूने. लगभग 140 किलो दूषित चाशनी एवं मिठाई मौके पर ही नष्ट करवाई गई. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में टीम की कार्यवाही हुई है.
होली त्योहार को देखते हुए “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार'' के तहत स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही. लगातार छापेमारी की जा रही है. अलग अलग प्रतिष्ठानों से 8 नमूने एकत्र किए गए हैं. होली के त्योहार को देखते हुए ये छापेमारी की जा रही है.
शहर में चल रहे सीवरेज कार्यों की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है. सोमवार को अंबेडकर सर्किल के पास एक ट्रक पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने नगर निगम और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.