Rajasthan News: बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. पश्चिमी राजस्थान की जीवनरेखा मानी जाने वाली इंदिरा गांधी नहर (IGNP) की लाइनिंग छत्तरगढ़ के RD 507 के पास, घेघड़ा गांव के नजदीक धंस गई है. नहर में आई इस दरार और संभावित कटाव को लेकर किसानों में भय और चिंता का माहौल है, क्योंकि यह नहर क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है.
किसानों ने खुद संभाला मोर्चा, नहर बचाने की जद्दोजहद
नहर धंसने की खबर मिलते ही ग्रामीण और किसान चिंतित हो गए और उन्होंने बिना देर किए मिट्टी के कट्टे लगाकर कटाव को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया. किसानों को डर है कि अगर यह कटाव बढ़ा तो पानी का बहाव बाधित हो सकता है, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो सकती हैं.
सिंचाई विभाग की टीम अलर्ट, मौके पर राहत कार्य जारी
जैसे ही नहर धंसने की सूचना मिली, छत्तरगढ़ सिंचाई विभाग के XEN सांवरमल मीणा ने AEN श्रवण कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी. टीम ने पहुंचकर मिट्टी के कट्टों और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की, जिससे कटाव को जल्द से जल्द रोका जा सके. सिंचाई विभाग का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जल्द ही नहर को दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
पहले भी टूटी थी नहर, जलमग्न हो गया था इलाका
गौरतलब है कि पहले भी घेघड़ा गांव के पास नहर टूट चुकी है, जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया था. किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. इस बार प्रशासन और सिंचाई विभाग पहले से ज्यादा सतर्क है, ताकि पानी के बहाव और आपूर्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
स्थिति पर नजर, जल्द होगा समाधान
फिलहाल, कटाव को भरने और नहर को फिर से दुरुस्त करने का काम जारी है. सिंचाई विभाग ने किसानों को आश्वस्त किया है कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा और पानी की आपूर्ति प्रभावित नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bikaner News: होली की खुमारी चरम पर, नागणेची माता मंदिर में फूलों संग खेली फाग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!