Bikaner News: बीकानेर के मेडिकल कॉलेज के पास पोल से करंट लगने से गाय की मौत हो गई. जिसके बाद देर रात मेडिकल कॉलेज शनि मंदिर के पास लोगों ने हंगामा किया और जाम लगाते हुए घरना प्रदर्शन किया. शहर के सभी पोल पर प्लास्टिक सेफ़्टी कवर लगाने की बात पर सहमति बनी है. वही गाय का मुआवज़ा और अंतिम संस्कार यूआईटी द्वारा करवाया जायेगा.
बीकानेर के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित शनि मंदिर के पास पोल से करंट लगाने से गाय की मौत के बाद लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. जहां स्थानीय लोगो ने सडक़ जाम करते हुए जमकर हंगामा किया. यूआईटी के पोल की चपेट में आने से गाय को मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने सिस्टम एक ख़िलाफ़ जमकर बवाल किया.
मौक़े पर भारी पुलिस बल के बीच स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों की अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. बिजली विभाग और यूआईटी मामले को लेकर एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते नज़र आये, तो वहीं बीजेपी नेता दिलीप पूरी ने मामले को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए कार्यवाही की माँग की.
हंगामें के बाद शहर के सभी पोल पर प्लास्टिक सेफ़्टी कवर लगाने की बात पर सहमति बनीं. वहीं गाय का अंतिम संस्कार यूआईटी द्वारा करवाया जाएगा.