trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12635817
Home >>बीकानेर

Bikaner News: बीकानेर की हवाई सेवाओं का विस्तार, उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहल ने नियमित सेवाओं का किया शुभारंभ

Bikaner News: बीकानेर हवाई सेवा का आज विस्तार हुआ बीकानेर से दिल्ली के लिए शुरू हुई. नियमित फ्लाइट का केंद्रीय कानून मंत्री व उड्डयन राज्य मंत्री ने शुभारंभ किया.

Advertisement
Bikaner News: बीकानेर की हवाई सेवाओं का विस्तार, उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहल ने नियमित सेवाओं का किया शुभारंभ
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 07, 2025, 01:55 PM IST
Share

Bikaner News: बीकानेर हवाई सेवा का आज विस्तार हुआ बीकानेर से दिल्ली के लिए शुरू हुई. नियमित फ्लाइट का केंद्रीय कानून मंत्री व उड्डयन राज्य मंत्री ने शुभारंभ किया. बीकानेर से दिल्ली के लिए आज से नियमित फ्लाइट शुरू हो गई है, जिसका शुभारंभ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने किया.

गौरतलब है कि बीकानेर में अभी सिर्फ दिल्ली के लिए साप्ताहिक फ्लाइट चलती थी. लेकिन बीकानेर के लोग लगातार बीकानेर में नियमित दिल्ली और कोलकाता के लिए फ्लाइट की मांग कर रहे थे, जिस पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम के प्रयासों से आज दिल्ली के लिए इंडिगो द्वारा नियमित फ्लाइट शुरू की गई है.

इस दौरान केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री कहा कि बीकानेर में जल्द ही एयरपोर्ट की बिल्डिंग भी तैयार होगी,जिससे लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बीकानेर से कोलकाता के लिए भी सर्वे किया जा रहा है और जल्दी बीकानेर को कोलकाता के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी.

अब बीकानेर से दिल्ली का सफर मात्र 1 घंटा 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. वर्तमान में एलायंस एयर केवल सप्ताह में दो दिन उड़ान सेवाएं दे रही थी, लेकिन अब इंडिगो की नई डेली फ्लाइट यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी. इससे न सिर्फ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मेडिकल और शैक्षिक कारणों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी. बीजेपी नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उड्डयन मंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया है. इस नई सुविधा के साथ बीकानेर के विकास को एक और नई उड़ान मिल गई है.

Read More
{}{}