Bikaner News: आपने अमूमन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए विरोध की खबरें सुनी होगी. जहां लोग पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते है, लेकिन बीकानेर से कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आई है, जो बिल्कुल अलग है. जहाँ लोगों ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मियो का सम्मान किया.
मंदिर में चोरी के मामले में चोरों को जल्द गिरफ्तार करने के चलते नापासर के लोगों ने गिरफ़्तार किया. दरअसल पिछले दिनों जिले के नापासर थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा तोलियासर भेरूजी मंदिर में चोरी कर चांदी के छत्र ले गए थे, जिस पर नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, गाड़ी यूनियन, भैरव भक्तों सहित मंदिर के ट्रस्टी व समस्त नापासर के नागरिकों द्वारा चोरों को पकड़ने में सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया गया. इस दौरान थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, हेड कॉस्टेबल गोकुल चन्द मीणा, कांस्टेबल संदीप ओर प्रदीप का सम्मान किया ओर ग्रामीणों ने पुलिस के इस कार्य को सराहना की.
वहीं दूसरे मामले में गुजरने की मन में सोच लेता है तो कुछ भी काम नामुमकिन नहीं है. खेतों में लगातार छिड़काव होने वाले जहर से जहरीली फसलों से जहां स्वास्थ्य खराब हो रहा है. इसके विपरीत एक किसान ने अपने खेत में बिना किसी खाद व कीटनाशक के खेत में अनेकों फसलें उगाकर यह साबित कर दिया कि पूर्ण रूप से स्वस्थ रहना है तो इस जैविक खेती को प्रत्येक किसान को अपनाना ही होगा.