Bikaner News: बीकानेर के बज्जू से मुठभेड़ मामला आया सामने. कल हुए शिकार मामले में बज्जू इलाके में तीन युवाओं ने लगाई जान की बाजी. प्रधान पुत्र सुरेश तेतरवाल, माणकासर सरपंच जयसुख सिगड़ व सुमित सांवक ने लगाई जान की बाजी. तीनों युवाओ ने पुलिस के साथ कई किलोमीटर तक पीछा कर 6 शिकारियों को दबोचे.
तीनों युवाओं को 2025 का अमृतादेवी गौरव अवार्ड मिलेगा. अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने घोषणा की है. पंजाब निवासी सभी शिकारी बॉर्डर एरिया में शिकार कर रहे थे. थार व जीप में सवार होकर मार रहे थे चिंकारा हिरण. इस दौरान एक शिकारी ने कोलायत SHO पर किया फायर. कोलायत हवलदार अशोक व बज्जू SHO ने भी आरोपियों को पकड़ने में लगाई जान की बाजी. पुलिस ने सभी शिकारियों को किया गया गिरफ्तार और पूरे मामले में पुलिस और युवकों के साहस की हो रही सराहना.
कल बीकानेर में चिंकारा हिरण के शिकार की एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी. पंजाब से आए 6 शिकारियों ने बज्जू-दन्तौर बॉर्डर पर गोली मारकर हिरन का शिकार किया था. ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से शिकारियों को धर-दबोचा और मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
पुलिस ने आरोपियों से 12 बोर बन्दूक, 22 बोर राइफल और 103 कारतूस बरामद किए. साथ ही, शिकारियों की जीप और थार गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. यह घटना वन्यजीव संरक्षण कानूनों की अवहेलना का एक गंभीर मामला है.