trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12674628
Home >>बीकानेर

Bikaner News: बॉर्डर क्षेत्र में मिला संदिग्ध कबूतर, पैर पर फंसी रिंग, पखों पर तीन रंगो से लिखे नंबर

Bikaner News: बज्जू से बड़ी खबर सामने आई है.  बॉर्डर क्षेत्र में एक संदिग्ध कबूतर मिला  है. ग्रामीणों के बीच हंड़कंप मच गया है. कबूतर के पैरों में रिंग बंधी है.

Advertisement
Bikaner News: बॉर्डर क्षेत्र में मिला संदिग्ध कबूतर, पैर पर फंसी रिंग, पखों पर तीन रंगो से लिखे नंबर
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 09, 2025, 02:22 PM IST
Share

Bikaner News: बज्जू से बड़ी खबर सामने आई है.  बॉर्डर क्षेत्र में एक संदिग्ध कबूतर मिला  है. ग्रामीणों के बीच हंड़कंप मच गया है. कबूतर के पैरों में रिंग बंधी है. ग्रामीणों ने रणजीतपूरा पुलिस को कबूतर सुपुर्द किया है. इ खबर के फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल हो गया है.

रणजीतपूरा थानाप्रभारी राकेश स्वामी ने दी जानकारी कि कबूतर के बांए पैर पर एक रिंग प्लास्टिक की तो दांए पैर में दो प्लास्टिक की रिंग तीनो रिंगो में नंबर अंकित हैं,  कबूतर के पंखों पर भी नीला व लाल रंग से कोडवर्ड लिखे हैं. फ़िलहाल पुलिस और एजेंसिया जाँच कर रही हैं. कबूतर को वन रक्षक के हवाले किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टयता किसी रेस्क्यू सेंटर से भी आने की संभावना है.

बता दें कि बीते दिनों बीकानेर से एक रेलवे कर्मचारी को जासू करते हुए पकड़ा गया था. राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसके चलते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी को पकड़ा था.  यह गिरफ्तारी बीकानेर जिले के महाजन रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां आरोपी पॉइंट मैन भवानी सिंह के रूप में पदस्थापित था.

पिछले महीने बीकानेर के महाजन कस्बे के निवासी एक ई-मित्र संचालक दीपक को CID ने हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की थी. लेकिन उसकी कोई भूमिका सामने न आने पर बाद दीपक को रिहा कर दिया था. सीआईडी जयपुर की टीम ने आईटी सेल से इनपुट मिलने पर कार्यवाई की. वहीं आईबी की स्थानीय टीम की मदद से महाजन रेलवे स्टेशन से भवानी सिंह रेलवे पॉइंटमैन निवासी झुंझुनूं को कब्जे में लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे सीआईडी की टीम लूणकरनसर ले गई. इसके बाद उसे संयुक्त पूछताछ केन्द्र ले जाया गया.

 

ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Look: व्हाइट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में कृति सेनन ने ढाया कहर, सोशल मीडिया का हाई हुआ पारा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}