Bikaner News: उतरी हवाओं के चलने से राजस्थान में शीत लहर का कहर जारी है. इस हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाओं ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. शीत लहर के कारण रेगिस्तान में इंशानो के साथ साथ बेजुबान को भी परेशान कर रखा है. ऐसे में बीकानेर में जू में बेजुबान को सर्दी से बचाने के लिए किए जा रहे है.
इस बात जैसी सर्दी पहले कभी नहीं पड़ी. जी हाँ जिसने की रेगिस्तान में सर्दी अब आम इन्सान से लेकर जानवरों को भी सताने लगी है, मगर इस बार बीकानेर पहाडो में हुई बर्फबारी का असर इतना की बेजुबान जानवर भी सर्दी की चपेट में है. अगर देखा जाये जहाँ एक तरफ़ सर्दी अपने पूरे शबाब पर है.
इन दिनों मानों दिन की शुरुआत कोहरे और धुंध से ही रही है. सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं ही रहे है. सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर रखा है, तो वहीं सर्दी का सितम अब बेजुबान जानवरों को भी सता रहा है. बीकानेर जू में जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई, ताकि उन्हें भी इस सर्दी से कुछ राहत दी जा सके.
जहाँ पिंजरों के चारों तरफ़ गरम चादर से ढाका जा रहा है और साथ ही आलव भी जलाया जा रहा है. वहीं हीटर के साथ साथ ख़ास खाने पीने की व्यवस्था की गई है. ताकि इस ठंड से जानवरों को बचाया जा सके. वहीं वन विभाग ने इस बार इस तरह के खास व्यवस्था की किया है.
बीकानेर के जू में उन जानवरों की खा देखभाल की जा रही है, जो घायल हालत में जू में लाए जाते है. वहीं दूसरी तरह देखे तो सुबह के समय कोहरा छाया रहता है और आम लोगों को भी सर्दी से परेशानी हो रही है. रोजमर्रा के कामो में दिक्कते आ रही है. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. बीकानेर में पारे में लगातार गिरावट के चलते सर्दी का प्रमोट बढ़ता दिखाई से रहा है पर जा पंहुचा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सर्द हवाएं और कोहरा बना रहेगा.