trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12668783
Home >>बीकानेर

Bikaner News: अधूरा सीवरेज कार्य बना मुसीबत, गड्ढों के चलते हादसे बढ़े, पहले बाइक सवार गिरा, अब ट्रक पलटा

Bikaner News: बीकानेर में सीवरेज कार्य की लापरवाही से हादसे बढ़ रहे हैं. अंबेडकर सर्किल पर ट्रक पलटने से हड़कंप मच गया. पहले भी शास्त्री नगर में बाइक सवार गड्ढे में गिर चुका है. स्थानीय लोग प्रशासन और ठेका कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, कार्रवाई की मांग तेज.

Advertisement
Bikaner News
Bikaner News
Raunak Vyas|Updated: Mar 04, 2025, 02:08 PM IST
Share

Rajasthan News: शहर में चल रहे सीवरेज कार्यों की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है. सोमवार को अंबेडकर सर्किल के पास एक ट्रक पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने नगर निगम और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सीवरेज कार्य बना हादसों की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर खुदे गड्ढों और अधूरे पड़े सीवरेज कार्यों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. अंबेडकर सर्किल के पास हुए इस हादसे से पहले शास्त्री नगर में भी एक बाइक सवार सीवरेज के गड्ढे में गिर गया था. लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.

प्रशासन और ठेका कंपनी पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठेका कंपनी और संबंधित विभागों द्वारा इस कार्य की सही मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है. खुदाई के बाद सड़क को सही तरीके से नहीं भरा जाता, जिससे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सीवरेज के खुले गड्ढे, सड़क पर फैला मलबा और बिना संकेतक के छोड़े गए खतरनाक मोड़ आमजन की जान को जोखिम में डाल रहे हैं.

कब जागेगा प्रशासन?
शहर में लगातार हो रहे इन हादसों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम और संबंधित विभाग तत्काल इन खतरनाक गड्ढों को भरवाए और सीवरेज कार्य को व्यवस्थित रूप से पूरा करे, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो.

ये भी पढ़ें- Bikaner News: महिला पॉवर लिफ्टर की जिम में मौत, वेट उठाते हुए रॉड से टूटी गर्दन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}