Bikaner Truck Accident: बीकानेर के देशनोक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. देशनोक ओवरब्रिज पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ट्रेलर पलट गया और एक कार के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में कार में मौजूद लोग दब गए. यह हादसा देशनोक आरओबी पर हुआ, जहां एक ही परिवार के 6 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा विवाह की खुशियों पर मातम छा गया है.
बीकानेर के देशनोक में भयानक सड़क हादसा देखने को मिला जहाँ कल रात देशनोक पुलिया पर अनियंत्रित होकर कोयले से भरा डंपर कार पर पलट गया.डंपर के नीचे दबी कार चकनाचूर हो गई.कार में सवार एक ही परिवार के सभी 6 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक नोखा निवासी है. देशनोक बारात में आए नोखा सेन समाज के सभी कार सवार नोखा वापसी कर रहे थे तभी देशनोक पुलिया पर यह भयावह दुर्घटना हो गई.
दुर्घटना इतनी भयानक थी देखने वालों की रूह कांप गई . पौन घण्टे की भारी मशक्कत के बाद कार सवारों को रेस्क्यू किया गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस व नोखा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर जेसीबी व क्रेन मंगवाई गई. सभी मृतकों के शव बीकानेर मोर्चरी रूम भिजवाए गए.
इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद से पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर लंबा जाम लग गया.मौके से कोयले से भरे डंपर को हटाने की कार्यवाही जारी है.रात एक बजे के करीब बीकानेर एसपी व आईजी मौके पर पहुंचे है. यातायात सुचारू को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें
Jaipur Holidays Announcement: 21 मार्च को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक, डीएम ने जारी किया आदेश...