Bikaner News: भारतीय रेलवे मजदूर संघ के 21वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि रेलवे में इस वर्ष कर्मचारी भर्ती पर जोर दिया जाएगा और लगभग 1 लाख वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि बीकानेर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन चलेगी और कोटगेट और सांखला फाटक समस्या का भी जल्द निस्तारण किया जाएगा.
केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने घोषणा की है कि इस वर्ष रेलवे में कर्मचारी भर्ती पर विशेष जोर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेलवे में लगभग 1 लाख वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, मंत्री ने यह भी कहा कि बीकानेर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन चलेगी और कोटगेट और सांखला फाटक समस्या का भी जल्द निस्तारण किया जाएगा. यह घोषणा रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है.
केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह आज बीकानेर के दौरे पर रहे जहाँ भारतीय रेलवे मजदूर संघ के 21 वे त्रैवार्षिक अधिवेशन में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शिरकत की मंत्री बिट्टू ने कहा कि अब तक हम रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी सुधार पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.
अब वर्ष 2025 में रेलवे में कर्मचारी भर्ती पर फोकस रहेगा, करीब 1 लाख वैकेंसी पर कर्मचारिhयों की भर्ती की जाएगी. रेलवे स्टेशनों पर एय़रपोर्ट से ज्यादा सुविधा मिलेगी. दो-तीन साल बाद हर देशवासी रेलवे में हुए बदलाव की बात करता नजर आएगा.
बिट्टू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर उसके आधुनिकीकरण तक आमूलचूल परिवर्तन किया है. प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है. एक-एक रेलवे स्टेशन पर 5-6 करोड़ लेकर 21-21 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. ताकि हमारे देश में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बने. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बीकानेर से जल्द वंदे भारत ट्रेन चलेगी. साथ ही कोटगेट और सांखला फाटक समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही. साथ ही कहा कि इससे किसी का नुकसान भी ना हो. इसका भी ध्यान रखा जाएगा.