Rajasthan Politics: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और बिशनाराम सियाग की अगुवाई में डोटासरा का स्वागत किया गया. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,'' जो सचाई गृहमंत्री अमित शाह के मन में है वो सामने आ गई वो बाबा साहेब का सम्मान नहीं करते,वो संविधान का सम्मान नहीं करते.''
वहीं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान देते हुए कहा,'' बाबा साहेब का असम्मान हुआ है,पार्टी के अंदर उन्हें आपत्ति दर्ज करवानी चाहिए. वरना इस बार जनता सूपड़ा साफ कर देगी.''
इसके अलावा डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार के एक साल को विफल बताया. साथ ही राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम के साथ साथ किसानों को मूंगफली के दाम ना मिलने पर भी सरकार को घेरा.
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग और भीमराव आंबेडकर के सम्मान में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पैदल मार्च निकाला गया.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल से मिनी सचिवालय तक निकाले गए इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ असम्मानजनक और अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.
अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस की ओर से अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च की शुरुआत की गई. मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
ये भी पढ़िए