Bikaner News: आज हम आपको राजस्थान के बीकानेर की उस हवेली की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिन में कई बार रंग बदलती है. ये हवेली अपनी शानो-शौकत और आर्किटेक्चर में देसी ही नहीं विदेशी हवेलियों को भी पीछे छोड़ देती है.
राजस्थान के बीकानेर जिले में एक ऐसी हवेली है, जो दिन में कई बार रंग बदलती है. इस हवेली का नाम रामपुरिया हवेली, जो काफी फेमस है.
यह हवेली गुलाबी लाल रंग के बलुआ पत्थरों से बनी हुई है. इस हवेली का ढलते सूरज की किरणों में रंग बदलकर और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता है.
इस हवेली को लेकर कहा जाता है कि हवेली के मालिक काफी धनी व्यापारी थे, जिन्होंने यहां के राजा को नहर बनाने के लिए कर्ज दिया था. राजा ने कर्ज चुकाने के लिए व्यापारी को ये हवेली दी थी.
रामपुरिया हवेली की सबसे बड़ी खास बात यह है कि धूप की किरणों के साथ इसकी दीवारों का रंग बदलने लगता है. सुबह, दोपहर और शाम के समय हवेली का रंग बदला हुआ नजर आता है.
तेज धूप में हवेली के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे कांच चमकने लगते हैं और हवेली का रंग चटक लाल हो जाता है. शाम के समय हल्की धूप में हवेली का रंग सबसे ज्यादा सुंदर हो जाता है.