trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12686828
Home >>बीकानेर

Rajasthan Crime: अपनी बेटी संग खुशी से जी रहा था दंपति! फिर दरवाजा खुला और नजारा देख सहम गए लोग

Bikaner News: बीकानेर से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शहर के वल्लभ गार्डन इलाके में एक ही घर से पति, पत्नी और बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जांच में इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है और मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement
Bikaner News Zee Rajasthan
Bikaner News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 19, 2025, 11:54 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर के बल्लभ नगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर के अंदर संदिग्ध हालत में मिले. मृतकों की पहचान नितिन खत्री, उनकी पत्नी रजनी और 18 वर्षीय बेटी जेसिका के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को घर से तेज दुर्गंध आने लगी. कई दिनों से परिवार के सदस्य दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे शक गहराया. दुर्गंध के चलते लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया. घर के कमरे में तीनों के शव पड़े मिले. फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया गया है.

मृतक नितिन खत्री पेशे से इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग फिटिंग का काम करता था. उसका वल्लभ गार्डन में ही दुकान है, जहां वह पानी और बिजली से जुड़े उपकरण बेचता था. उसकी पत्नी रजनी भी दुकान पर बैठने में उसकी मदद करती थी. बेटी जेसिका बीकानेर के एक कॉलेज में कॉमर्स की छात्रा थी.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परिवार पिछले काफी समय से उसी कॉलोनी में रह रहा था और आसपास के लोगों से घुला-मिला हुआ था. किसी प्रकार की पारिवारिक कलह या तनाव की जानकारी नहीं थी. पुलिस अब आस-पास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है और मौके से मिले सुरागों को खंगाल रही है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा. वहीं इलाके में इस घटना को लेकर भारी सनसनी और शोक का माहौल है. स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और परिवार की इस त्रासदी की असली वजह जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हाथी-घोड़े और बैंड बाजे के साथ निकली शव यात्रा, यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों से आए लोग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}