Rajasthan Crime News: राजस्थान के बीकानेर जिले में 5 महीने पहले हुए एक युवक के मौत का खुलासा हुआ है. युवक के मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. युवक की मौत जहर निगलने से हुई थी. पहली नजर में पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही थी, लेकिन बाद में मामला हत्या का निकला.
साल 2024 में 15 फरवरी को देर रात लियाकत नाम का युवक अपने दोस्त बिलाल खान के साथ प्रेमिका सरोज से मिलने गया था. लड़की की मां मघी की आंख खुली तो बेटी नहीं थी. उसने खेत में जाकर देखा तो सरोज और लियाकत आपत्तिजनक हालत में मिले. मघी ने अपने बेटे को बुलाया और युवक को मौत के घाट उतार दिया.
मामले में पुलिस ने युवक की 20 साल की गर्लफ्रेंड, उसकी मां और भाई को गिरफ्तार किया है. शक होने पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की थी. जिसके बाद सख्ती बरतने पर पूरा भेद खुल गया. पुलिस की माने तो युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बना रहा था और लड़की की मां मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद बेटी ने मां के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच और प्रेमी की हत्या कर दी.
लड़की ने अपने भाई को बुलाया और तीनों ने मिलकर उसे जहर देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. 5 महीने पुराने मामले में एक बार तो पुलिस भी चौंक गई थी. बीकानेर के पूगल थाना इलाके के गांव रामसर छोटा में 5 महीने पहले युवक की मौत हुई थी. 16 फरवरी को बॉडी खेत में मिली थी. पुलिस ने प्रेमिका सरोज, भाई भंवरराम मेघवाल और महिला मघी को गिरफ्तार किया है.
मृतक के पिता काजू खान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. वहीं पिता ने पहले ही बेटे की हत्या की आशंका जताई थी. तीनों आरोपियों ने युवक लियाकत को जबरन पकड़कर पेस्टीसाइड दिया था. बाद में युवक के बेहोश होने पर उसे खेत में ले गए. वहां उसे फंदे पर लटकाने की कोशिश भी की थी. पुलिस बिलाल खान से भी पूछताछ कर रही है.