trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12642287
Home >>बीकानेर

Rajasthan News: शिक्षा विभाग या मजाक! पहले प्रिंसिपल पोस्टिंग की जारी की लिस्ट, फिर 24 घंटे में ही लगा दी रोक

Rajasthan Education Department: शिक्षा विभाग ने पहले प्राचार्य पोस्टिंग की वरीयता सूची जारी की. इसके 24 घंटे के बाद ही विभाग ने नए आदेश जारी कर इस प्रक्रिया पर आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 11, 2025, 08:24 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान का शिक्षा विभाग लगता है बिना को रीति नीति के चल रहा है. सुबह अलग आदेश शाम को अलग आदेश देना मानो विभाग का नियम बन गया है. जिसे देखकर लगता है जिस विभाग को देश के भविष्य को जिम्मेदार देशवासी तय करने की जिम्मेदारी दी गई है, वही विभाग खुद गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रहा है.

बात कर रहे शिक्षा विभाग द्वारा दो दिन पहले प्राचार्य पोस्टिंग की वरीयता सूची जारी करने की. इसके जारी होने पर प्रदेश में 4242 नए प्राचार्य मिलने की एक उम्मीद बंधी थी. 11 से 14 फरवरी तक काउंसलिंग ऑनलाइन आवेदन भरने और 18 फरवरी तक पोस्टिंग देने के आदेश जारी किए. परन्तु 24 घंटे के बाद ही विभाग ने नए आदेश जारी कर इस प्रक्रिया पर आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया. दो दिन में दो अलग-अलग आदेश आने के बाद लग रहा है कि विभाग खुद निश्चित निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है. इस सरकार में ये पहली बार नहीं हुआ, पहले भी विभाग हंसी का पात्र कई बार बन चुका है.

रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा

पढ़ें बीकानेर की एक और अहम खबर

Bikaner News: किसानों से अवैध वसूली ! 
बीकानेर के पूगल रोड स्थित अनाज मंडी में आज किसानों का जमकर विरोध देखने को मिला, जहां किसानों ने मंडी में अवैध वसूली का आरोप लगते हुए हंगामा कर दिया, वही इस हंगामे के बीच विधायक जेठानंद व्यास भी किसानों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे. किसानों ने मंडी में संबंधित कंपनी और कर्मियों पर वसूली का आरोप
लगाया, तो वही विधायक भी इस शिकायत को लेकर अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए त्वरित रूप से समाधान की बात कही. विधायक ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है. वहीं, सीसीटीवी भी मंडी में खराब है. ऐसे में ये सब मंडी में चलने वाला नहीं है.

रिपोर्टर- रौनक व्यास

ये भी पढ़ें-कुरकुरे दिलाने के बहाने सूने मकान में ले जाकर की हैवानियत, दर्द में चीखती रही मासूम 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}