trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12633750
Home >>बीकानेर

Rajasthan News: लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना, सीएम के काफिले में ASI की मौत पर किया सवाल

Rajasthan News: पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए हादसे कू गूंज लोकसभा में सुनाई दी. इसमें जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र स‍िंह चौधरी का मुद्दा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया.

Advertisement
Rajasthan News: लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना, सीएम के काफिले में ASI की मौत पर किया सवाल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 06, 2025, 07:53 AM IST
Share

Rajasthan News: पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए हादसे कू गूंज लोकसभा में सुनाई दी. इसमें जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र स‍िंह चौधरी का मुद्दा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया. बेनीवाल ने चौधरी को शहीद का दर्जा देने की मांग की है.

संसद में बेनीवाल ने कहा क‍ि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री के काफीले की सुरक्षा करते हुए सुरेंद्र स‍िंह का निधन हो गया था. उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए. साथ ही पर‍िवार को आर्थिक लाभ और पर‍िवार के सदस्‍य को नायब तहसीलदार की नौकरी देने को भी कहा है. 

बेनीवाल ने कहा क‍ि पर‍िवार नायब तहसीलदार की नौकरी की ही तो मांग रहा है, आप कौन सा कलेक्‍टर बना देंगे. बेनीवाल बोले कि किसान की बेटे ने शहादत दी है, ऐसे में शहीद सुरेंद्र के परिजनों की मांग पर सकारात्मक समाधान होना चाहिए. पहले भी इस तरह से नौकरियां दी गई हैं.

बता दें कि जयपुर के जगतपुरा इलाके में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान 11 द‍िसंबर, 2024 को काफ‍िले के सामने अचानक एक कार आने से बड़ा हादसा हो गया था. इस तेज रफ्तार बेलगाम गाड़ी को रोकने के लिए ASI सुरेंद्र सिंह ने आगे बढ़कर गाड़ी को रोका को कार ने उन्हें चपेट में ले लिया था. इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. हादसे में ड्यूटी पर लगे डीएसपी अमीर हसन, दो पुल‍िस ड्राइवर, कांस्‍टेबल देवेंद्र और टैक्‍सी ड्राइवर पवन भी घायल हो गए थे.

Read More
{}{}