Rajasthan Politics: बीकानेर में मंगलवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी सरकार से नाराजगी के सवाल को खारिज कर दिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं कब नाराज था? आपने कब सुना मुझे रोते हुए? मैं तो हमेशा हंसते हुए रहता हूं." उन्होंने आगे कहा कि मौसम के हिसाब से बदलाव जरूरी है.
फोन टैपिंग मामले को लेकर कही ये बात
फोन टैपिंग विवाद पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इसे पुरानी बात बता कर टाल दिया. वहीं, राजनीति में सक्रियता पर कहा, "आज बीकानेर से मेरी सक्रियता फिर से चालू हो रही है. बीकानेर मेरी कर्मभूमि है, मैं यहीं पढ़ा हूं. डॉक्टर बनकर गया था और आज मंत्री बनकर लौटा हूं."
मुख्यमंत्री से मुलाकात के सवाल पर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी मुलाकात को लेकर कोई तस्वीर सामने न आने पर उन्होंने कहा, "क्या फर्क पड़ता है? कभी मिलते हैं, कभी नहीं मिल पाते. फोटो भी खिंचवा लेंगे."
राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले में लिया भाग
कृषि मंत्री ने राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित कृषि मेले में भाग लिया और देशभर से आए छात्रों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी और सुकून है कि वे राजस्थान के कृषि मंत्री हैं और किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं.
कोचिंग बिल पर दी सफाई
कोचिंग बिल पर मंत्री ने कहा, "10वीं पास होने के बाद बच्चे कोचिंग करना चाहते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन जनता को लूटा न जाए, अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार न पड़े, इसलिए यह बिल छात्रों और अभिभावकों के हित में लाया गया है." उन्होंने यह भी कहा कि कोचिंग संचालकों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और बेलगाम फीस पर नियंत्रण किया जाएगा.
कुलपति मामले की होगी निष्पक्ष जांच
स्वामी केशवानंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कुलपति अरुण कुमार की बेटी के नाम पर चल रहे रिसर्च कार्यों को लेकर उठे विवाद पर मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी.
ये भी पढ़ें- घर में घुस कर बेटे के सीने पर घोंपा चाकू, तो चीखते हुए दौड़ी मां, फिर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!