trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12503630
Home >>Bundi

Rajasthan Crime: बुझा घर का इकलौता चिराग! नशे में धूत बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट

Bundi News: राजस्थान के बूंदी में बदमाशों के झुंड ने बीच सड़क पर एक सरकारी शिक्षक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. वहीं, अधमरे हालत में उसे वही चौराहे पर पटक कर फरार हो गए. इसके इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

Advertisement
Bundi News
Bundi News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 06, 2024, 11:54 PM IST
Share

Rajasthan News: बूंदी शहर के अम्बेडकर सर्किल लंका गेट क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना में एक सरकारी शिक्षक मनीष मीणा पुत्र राम लक्ष्मण मीणा की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गंभीर घायल शिक्षक को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सामूहिक प्रयास से घायल युवक का उपचार किया. हालांकि, ब्लड अधिक बहने से उसकी मौत हो गई. वहीं, शहर में हुई चाकूबाजी की घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गई.

घर का था इकलौता चिराग
बताया जा रहा है कि नशे में धुत अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर शाम लंका गेट स्थित अंबेडकर चौराहे पर सिंती निवासी मनीष मीणा पुत्र राम लक्ष्मण मीणा 26 वर्ष की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक मनीष कुमार मीणा घर का इकलौता बेटा था और 2 साल पहले ही सरकारी टीचर बना था. कहा जा रहा है कि उसकी जल्द ही बहादुरपुर निवासी एक युवती से शादी भी होने वाली थी. वहीं, इस घटना की खबर से परिवार मातम का माहौल छा गया है.

शिक्षक संघ अंबेडकर ने किया विरोध प्रदर्शन
वहीं, शिक्षक मनीष मीणा की मामूली कहासुनी के बाद हुई हत्या का मामला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज शिक्षक संघ अंबेडकर से जुड़े शिक्षकों ने शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी जहर की है. शिक्षक संघ अंबेडकर से जुड़े शिक्षकों ने आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. रेड क्रॉस से नारेबाजी करते हुए शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे. यहां पर शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी तमाम जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

मीणा समाज में जोरदार आक्रोश
उल्लेखनीय है कि कल शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के विरोध में मीणा समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद पुलिस की टीम में दबिश दे रही है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को डिटेन भी किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. फिलहाल मामले में पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. हत्या का खुलासा नहीं होने से मीणा समाज में जोरदार आक्रोश व्याप्त है. 

ये भी पढ़ें-रील में नहीं, रियल में जीना शुरू करो.., बागेश्वर धाम सरकार का युवाओं को संदेश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}