trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12517807
Home >>Bundi

Bundi News: कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर बस पलटी, 2 लोगों की हुई मौत, 15 से अधिक घायल

Bundi News: बूंदी के देईखेडा थाना क्षेत्र के घाट का बराना गाँव के पास रविवार रात दो बजे एक निजी बस पलट गयी. बस मे सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी जबकि 15 से अधिक यात्री घायल है.

Advertisement
Bundi News: कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर बस पलटी, 2 लोगों की हुई मौत, 15 से अधिक घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 17, 2024, 08:03 AM IST
Share

Bundi News: बूंदी के देईखेडा थाना क्षेत्र के घाट का बराना गाँव के पास रविवार रात दो बजे एक निजी बस पलट गयी. बस मे सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी जबकि 15 से अधिक यात्री घायल है. बस रावतभाटा से चौथ का बरवाडा जा रही थी.

हाइवे के एक गड्डे को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा. घायलों को पहले कापरेन फिर कोटा रैफर किया है. बीती रात रावतभाटा से चौथ का बरवाडा के लिए रवाना हुई बस गाँव के पास पलट गयी. बस मे सवार अंरविद सिंह(62) पुत्र गोपीलाल रावतभाटा.

अंतिम कुमार वैष्णव (28) पुत्र मोहन लाल वैष्णव रावतभाटा की मौके पर मौत हो गयी. हादसा हाइवे के एक गड्डे को बचाने के चक्कर में हुआ. गड्डे के चक्कर मे बस चालक का संतुलन बिगड गया और बस पलट गयी. बस पलटने पर मौके पर हाहाकार मच गया.

हादसे की सुचना पर देईखेडा पुलिस व इलाके की सभी एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को कापरेन अस्पताल रवाना किया. यहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया है.बस रावतभाटा से चौथ का बरवाडा के लिए रात दस बजे रवाना हुई थी. एक धार्मिक यात्रा के बाद सभी लोग सामुहिक भोज के लिए चौथ का बरवाडा जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है.

Read More
{}{}